साफ धुले बाल हर किसी को पसंद होते हैं। हालांकि, कई बार लोगों कि शिकायत होती है कि धोने के बाद उनके बाल बेहद जल्दी चिपचिपे नजर आने लगते हैं। वहीं, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कम होता है ऐसे में फिर वे जल्दी-जल्दी हेयर वॉश नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
बता दें कि शैंपू करते समय कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप बालों को जल्दी चिपचिपा या ग्रीसी होने बचा सकते हैं और लंबे समय तक फ्रैश रख सकते हैं। यहां हम आपको इसके लिए कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
इन टिप्स से जल्दी चिपचिपे नहीं होते हैं बाल
पानी का तापमान
शैंपू करने के लिए सबसे पहले पानी के तापमान पर ध्यान दें। बता दें कि गर्म पानी से हेयर वॉश करने से बाल जल्दी चिपचिपे नजर आने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म पानी से स्कैल्प पर रूखापन बढ़ जाता है, जिससे फिर अत्यधिक सीबम का उत्पादन होने लगता है और बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में बालों को गुनगुने या ठंडे पानी से धोएं।
सही शैंपू का चुनाव करें
अगर आपके बाल जल्दी ऑयली हो जाते हैं, तो सल्फेट-फ्री और ऑयल-कंट्रोल शैंपू का इस्तेमाल करें। इनसे अलग हर्बल और माइल्ड शैंपू भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वहीं, जिनके बाल रूखे हैं, उन्हें मॉइश्चराइज़िंग शैंपू चुनना चाहिए।
शैंपू को सीधे बालों में लगाने की बजाय पानी में मिलाएं
शैंपू को सीधे स्कैल्प पर लगाने की बजाय पहले पानी में मिलाकर पतला करें और फिर बालों में लगाएं। इससे शैंपू स्कैल्प और बालों पर समान रूप से फैलेगा और सफाई भी बेहतर होगी।
ज्यादा शैंपू लगाने से बचें
ज्यादा शैंपू लगाने से बाल ज्यादा साफ नहीं होते हैं, बल्कि बहुत अधिक शैंपू स्कैल्प से नैचुरल ऑयल को हटा देता है, जिससे भी फिर सीबम उत्पादन बढ़ जाता है और बाल और भी ज्यादा जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। ऐसे में हमेशा थोड़ी मात्रा में ही शैंपू लें और हल्के हाथों से मसाज करें।
सही तरीके से करें कंडीशनर का इस्तेमाल
इन सब से अलग अगर आप कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे सिर्फ बालों की लंबाई और सिरों पर लगाएं, स्कैल्प पर नहीं। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से भी बाल जल्दी चिपचिपे और ग्रीसी हो सकते हैं।
इन कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर आप बालों को जल्दी चिपचिपा होने से बचा सकते हैं। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- गुलाबी त्वचा पाने के लिए एक्ट्रेस Bhagyashree खाती हैं ये रायता, खुद बताया फायदे और बनाने का तरीका