Artificial jewellery tips and tricks: ज्वेलरी हर महिला को पसंद होती है। किसी को आर्टिफिशियल तो किसी को गोल्ड की ज्वेलरी पहनने का शौक होता है। कॉलेज जाना हो या फिर ऑफिस या किसी पार्टी में ज्वेलरी के बिना तो लुक अधूरा ही लगता है। आजकल हर लड़की या महिला के पास आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कई ऑप्शन होते हैं। गले के हैवी सेट से लेकर लाइट वेट झुमके तक उनके पास होते हैं। डिजाइनर नेकलेस, हाथों के कंगन या फिर पैरों की पायल भी आर्टिफिशियल मिलने लगी है। लेकिन एक समस्या से सभी परेशान रहते हैं वो है इन आर्टिफिशियल ज्वेलरी का जल्दी काला पड़ जाना।

गर्मी के दिनों में पसीना आने से आर्टिफिशियल ज्वेलरी जल्दी खराब होने लगती है। कई बार हवा-पानी के साथ रिएक्ट करने से भी इनका रंग धीरे-धीरे ब्राउन फिर काला पड़ने लगता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर यह पहनने लायक नहीं बचती है। कई आर्टिफिशियल ज्वेलरी महंगी आती हैं, ऐसे में इन्हें बार-बार खरीदना भी मुश्किल होता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी को काला पड़ने से बचा सकती हैं।

यूज करने के बाद हमेशा क्लीन करके रखें

अक्सर महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी को पहनने के बाद जल्दबाजी में उसे ऐसे ही रख देती हैं। ये गलती आपको अब से नहीं करनी है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी ज्वेलरी की शाइन बरकरार रहे तो आपको उसे इस्तेमाल करने के बाद हमेशा साफ करने ही रखना है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। ज्वेलरी को उतारने के बाद उसे किसी सॉफ्ट कपड़े से पोंछ कर रखें। ऐसा करने से उसके ऊपर लगा पसीना, मेकअप, धूल-मिट्टी और मॉइश्चर हट जाएगा। ऐसा करने से ज्वेलरी जल्दी काली नहीं पड़ेगी।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ऐसे करें स्टोर

ज्वेलरी की शाइन बनाए रखने के लिए उसे सही तरीके से स्टोर करें। ज्वेलरी को हमेशा किसी एयरटाइट बॉक्स या बैग में रखें। इसके साथ ही कोशिश करें कि बहुत सारी ज्वेलरी एक साथ न रखें। इनको अलग-अलग रखें। ताकि ये आपस में एक-दूसरे को काला या रगड़ कर खराब न करें।

केमिकल से बचाने की करें कोशिश

आर्टीफिशियल ज्वेलरी पहनते समय एक बात का ध्यान रखें कि वो किसी भी तरह के केमिकल के संपर्क में न आए। जैसे परफ्यूम स्प्रे, मेकअप सेटिंग स्प्रे, मॉइश्चराइजर, लोशन आदि लगाने के बाद ही ज्वेलरी को पहनें। ऐसा करने से ज्वेलरी की चमक लंबे समय तक रहेगी।