बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की चुनौतियां लेकर आता है। इस मौसम में छोटे-छोटे कीड़ों का आतंक भी बेहद बढ़ जाता है। खासकर किचन में इधर-उधर घूमती चींटियां परेशान करने लगती हैं। कई बार तो चींटियां चीनी के डिब्बे में भर जाती हैं ऐसे में लोग न चाहते हुए भी चीनी को फैंकने पर मजबूर हो जाते हैं। अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।

यहां हम आपको चीनी के डिब्बे से चींटियों को दूर रखने की कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं। इन टिक्स को अपनाकर आप बेहद आसानी से अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

ट्रिक नंबर 1- सही कंटेनर चुनें

सबसे पहले तो चीनी स्टोर करने के लिए सही कंटेनर चुनें। आप स्टील या ग्लास के कंटेनर में चीनी को स्टोर कर रख सकते हैं, साथ ही ध्यान रहे की कंटेनर का ढक्कन टाइट बंद रहे।

ट्रिक नंबर 2- लौंग

अगर ढक्कन टाइट होने के बाद भी किसी तरह डिब्बे के अंदर चींटी भर जाती हैं, तो इससे बचाव के लिए आप चीनी के डिब्बे में थोड़ी लौंग डालकर रख सकते हैं। लौंग की महक से चीटी मीठे के आसपास भी नहीं भटकेंगी।

ट्रिक नंबर 3- तेज पत्ता

तेज पत्ते की तेज गंध भी चींटियों को दूर रखती है, ऐसे में आप चीनी के डिब्बे में तेज पत्ता डालकर रख सकते हैं। इससे भी चींटी चीनी के आसपास नहीं आएंगी।

ट्रिक नंबर 4- लहसुन

लहसुन की कुछ कली को छीलकर चीनी के डिब्बे के पास रख दें, इससे चींटी वहां नहीं आएंगी। इससे अलग आप लहसुन को कूटकर पानी में उबाल लें। इस पानी को ठंडा कर एक स्प्रे बोतल में भर लें और चीनी के डिब्बे पर बाहर से इसे स्प्रे करें। लहसुन की महक भी चींटियों को दूर रख सकती है।

ट्रिक नंबर 5- सिरका

इन सब से अलग आप एक कपड़े पर सिरका छिकड़कर इसे चीनी के डिब्बे के नीचे रख सकते हैं। सिरके की तेज गंध भी चींटियों को नहीं भाती है। ऐसे में इस तरीके को आजमाकर भी आप चीनी से चींटियों को दूर रख सकते हैं।