Jungle Safari: ट्रेवल करना किसे पसंद नहीं होता है। कुछ लोग राजस्थान की रेत की सैर से लेकर जंगल की हरियाली और पहाड़ों तक घूमने जाते हैं और अपनी यात्रा को आनंदमय बनाते हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना कुछ सोचे ही यात्रा के लिए निकल पड़ते हैं, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानी भी होती है।

अगर आप जंगल सफारी पर जा रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। अगर आप भी जंगल सफारी का आनंद लेने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ जरूरी जानकारी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप इस यात्रा को यादगार बना सकते हैं।

सही समय और जगह का करें चुनाव

जंगल सफारी करने करने का अगर आप भी प्लान बना रहे हैं तो आप सबसे पहले सही जगह और सही समय का चुनाव करें। इसके लिए आप राष्ट्रीय उद्यान (National Parks) और वन्यजीव अभयारण्य (Wildlife Sanctuaries) भी चुन सकते हैं। आप काजीरंगा, रणथंभौर, जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान आदि का चयन कर सकते हैं। कई नेशनल पार्क मानसून के दौरान बंद रहते हैं। ऐसे में समय का भी ध्यान रखें।

टिकट कर लें बुक

जंगल सफारी पर जाने से पहले आप टिकट को पहले से ही बूक करा लें, जिससे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। आप अपने साथ सरकारी गाइड और जंगल सफारी के लिए अधिकृ ड्राइवर के साथ ही सफारी पर जाएं।

सफारी के प्रकार का करें चयन

सामान्य तौर पर जीप सफारी काफी पॉपुलर है। दरअसल, जीप सफारी में छोटी गाड़ियों में जंगल घूमा जाता है। यह काफी रोमांच भरा होता है। आप कैंटर सफारी का भी चयन कर सकते हैं। कैंटर सफारी में बड़े समूहों में लोग एक साथ जाते हैं और सफारी का आनंद लेते हैं।

इन चीजों का भी रखें ध्यान

  • जंगल सफारी के दौरान अधिक शोर न मचाएं।
  • जंगल में कचरा न फैलाएं।
  • जंगल में जाएं तो हल्के रंग के कपड़े पहनें। आप हरा, भूरा या फिर खाकी रंग के कपड़े को पहन सकते हैं।
  • जंगल सफारी काफी समय का होता है। ऐसे में आरामदायक जूते  और टोपी पहन लें। अपने साथ सनग्लास और सनस्क्रीन ले जाना न भूलें।
  • आप अपने साथ कैमरा या फिर दूरबीन को भी ले जा सकते हैं। 

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िए- कभी नहीं देखे होंगे मेहंदी के ये सबसे अलग डिजाइन, ईद पर लगाने के लिए यहां से चुनें