Cockroach kaise bhagaye: किचन में अगर एक बार कॉकरोच दिख जाए तो कुछ ही दिनों में इनका झुंड इधर-उधर घूमता नजर आने लगता है। खाने-पीने की चीजों और नमी की वजह से कॉकरोच किचन में अपना ढेरा जमा लेते हैं। इनकी संख्या बढ़ने पर ये कमरों और बाथरूम तक भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में इन्हें घर से पूरी तरह से भगाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

यूं तो मार्केट में कई तरह की कॉकरोच मारने की दवा या स्प्रे मिलते हैं, लेकिन इनमें बहुत केमिकल होता है। ऐसे में आपके घर में अगर छोटे बच्चे या पेट्स हैं तो इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसकी बजाय आप कॉकरोच को भगाने के लिए यहां बताए 10 तरीकों को आजमा कर देख सकते हैं। इससे आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा और चीनी

बेकिंग सोडा और चीनी से आप कॉकरोच भगाने के लिए स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाएं। उन जगहों पर छिड़कें, जहां कॉकरोच होने की संभावना है।

नीम का तेल

नीम के तेल या पाउडर के जरिए भी आप कॉकरोच को भगा सकते हैं। इसे तेल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ थोड़ी मात्रा में नीम का तेल मिलाएं और इसे उन जगहों पर स्प्रे करें जहां ये कीट देखे गए हैं।

लहसुन, प्याज और काली मिर्च स्प्रे

छोटे से लेकर बड़े कॉकरोच को भगाने के लिए आप लहसुन, प्याज और लाल मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पानी में उबालकर एक तेज गंध वाला स्प्रे बनाएं। इन सामग्रियों की तीखी सुगंध तिलचट्टों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है।

अमोनिया घोल

अमोनिया को पानी में मिलाकर फर्श, काउंटरटॉप और अन्य सतहों को साफ करें। इससे आपका घर कीटाणुरहित होता है बल्कि बारिश में घर से आनी वाले सीलन की बदबू भी दूर हो जाएगी। यह कॉकरोचों को अंदर आने से रोकेगा।

बोरिक एसिड

बोरिक एसिड को कॉकरोच के घरेलू उपचारों में से सबसे प्रभावी माना जाता है। बेहतरीन प्रभाव के लिए कोनों और फर्श पर इस पाउडर की थोड़ी मात्रा छिड़कें, फिर इसे तब तक लगा रहने दें जब तक कि कॉकरोच इसके संपर्क में न आ जाएं।

फैब्रिक सॉफ्टनर स्प्रे

फैब्रिक सॉफ्टनर में ऐसे रसायन होते हैं जो कॉकरोचों के श्वसन छिद्रों को बंद कर सकते हैं, जिससे दम घुट सकता है। फ़ैब्रिक सॉफ़्नर को पानी में मिलाकर सीधे कॉकरोचों पर छिड़कने से वे संपर्क में आते ही मर सकते हैं।

तेज पत्ता

तेजपत्ता की तेज़ गंध तिलचट्टों को नापसंद होती है। पत्तों को कुचलकर उन जगहों पर बिखेर दें जहां तिलचट्टे मौजूद हों, इससे वे प्रभावी रूप से दूर रहेंगे।

साबुन और पानी का स्प्रे

साबुन और पानी का एक साधारण घोल कॉकरोचों को संपर्क में आते ही मारने का एक कारगर तरीका हो सकता है। जब इसे सीधे कॉकरोचों पर छिड़का जाता है, तो साबुन उनके शरीर पर जम जाता है और उनके सांस लेने के छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे कॉकरोच मर जाते हैं।

नींबू का रस

नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो कॉकरोचों को अप्रिय होता है। नींबू के रस और पानी के घोल से सतहों को पोंछने से आप न केवल उस क्षेत्र को साफ करते हैं बल्कि एक प्राकृतिक अवरोध भी बनाते हैं।

पेट्रोलियम जेली ट्रैप

एक जार में पेट्रोलियम जेली लगाएं और उसमें ब्रेड या फल जैसा चारा रखें। कॉकरोच अंदर चढ़ तो जाते हैं, लेकिन चिपचिपी सतह के कारण बाहर नहीं निकल पाते।