How to get pink lips: ज्यादा स्मोकिंग, पोषण की कमी, खराब लिपस्टिक, हार्मोनल असंतुलन, दवाइयों के दुष्प्रभाव और होठों की देखभाल न करने के वजह से कई बार लोगों को होंठ काले पड़ जाते हैं। डार्क पिगमेंटेड होंठ न केवल देखने में खराब लगते हैं बल्कि इससे आपका चेहरा डल नजर आता है। कई बार होठों का कालपन शारीरिक समस्याओं की तरफ इशारा करता है। लेकिन अगर आप स्वस्थ्य हैं लेकिन फिर भी आपके होंठ काले हैं तो आपको होठों को नेचुरली गुलाबी बनाने के लिए आपको घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। यहां हम आपके लिए काले होठों को गुलाबी बनाने का सबसे असरदार तरीका लेकर आए हैं। इससे लिए आपको बेहद सस्ती चीज की जरूरत होगी, जोकि अमूमन हर किचन में रखी रहती है। आइए जानते हैं इसके बार में।

होठों का कालापन कैसे दूर करें?

होठों का कालापन दूर करने और उसे परमानेंट पिंप बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं।जिससे ये काले होठों को गुलाबी बना सकता है।

होठों पर शहद कैसे लगाएं?

सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच शहद दें। इसे चुकंदर में लगाकर होठों को हल्के हाथों से रब करें। करीब 15 के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे साफ कर लें। ये तरीका करीब 15 दिन अपनाने से होठों का कालापन तो हटेगा ही। इसके साथ ही होठ गुलाबी नजर आने लगेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

धूम्रपान करना बंद करें

अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ काले नजर न आएं तो सबसे पहले ध्रूमपान करना बंद कर दें। इससे आपके फेफड़े तो खराब होते ही है साथ ही होठों का रंग भी काला हो जाता है।

शरीर को रखें हाइड्रेट

कई बार शरीर में पानी की कमी होने से भी होंठ चटकने लगते हैं। ऐसे में लिप्स को अंदर से हायड्रेट बनाने के लिए खूब पानी पिएं। इसके साथ ही आप नारियल पानी को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं।

होठों पर जीभ फिराने की गंदी आदत छोड़ें

कई लोगों को बार-बार होठों पर जीभ फिराने की आदत होती है। इससे होठों पर पिगमेंटेशन हो सकता है। होंठ अगर ड्राई लग रहे हैं तो फिर उसमें नेचुरल लिप बाम यूज करें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Hair Colour Trends: समर ट्रेंड में छाए ये 5 हेयर कलर, सेलेब्स से लेकर फैशन इन्फ्लुएंसर कर रहे ट्राई