Vitamin c toner: संतरा खाना सेहत के लिए तो बहुत फायदेमंद है ही बल्कि संतरे का छिलका भी काफी इस्तेमाल का है। संतरे के छिलके को आप त्वचा के लिए कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे के छिलके को आप स्क्रब बनाकर त्वचा पर रंगड़ सकते हैं और फिर इसकी सफाई कर सकते हैं तो आप संतरे के छिलके को उबालकर इसे टोनर की तरह भी लगा सकते हैं। संतरे के छिलके का टोनर बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। बस आप कुछ टिप्स को जान लें तो इस टोनर को फटाफट बनाकर इस्तेमाल कर पाएंगे। कैसे, जान लेते हैं इस बारे में विस्तार से।
संतरे को उबालकर बनाएं ये विटामिन सी टोनर-How to make vitamin c toner at home with orange peel
-संतरे के छिलके से टोनर बनाने के लिए संतरे के छिलके को उबाल लें। इसके लिए एक पैन में थोड़ा सा पानी डालें और संतरे का छिलका डालें और इसे अच्छी तरह से उबाल लें।
-जब ये उबल जाए और इसका रंग नारंगी होने लगे और पानी थोड़ा कम बचे तो इस पानी को निकाल लें।
-इस पानी में विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर मिला लें।
-अब गुलाब जल मिला लें।
-सबको मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में डालकर रख लें।
-इस टोनर को अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

विटामिन सी टोनर के फायदे-Vitamin c toner benefits
स्किन पोर्स के लिए हेल्दी
विटामिन सी टोनेर स्किन पोर्स को हेल्दी रखने में मददगार है। ये त्वचा को हाइड्रेट करने और फिर त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। इससे स्किन हेल्दी रहती है और फिर त्वचा के खुले ही पोर्स पूरी तरह से टाइट हो जाते हैं।
त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार
आप चाहते हैं आपकी स्किन में झुर्रियां न हो और आप फाइन लाइन्से से बचे रहें तो आप इस विटामिन सी टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये टोनर आपकी त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने और फिर कोलेजन बूस्ट करने में मददगार है। इससे स्किन टाइटनिंग के साथ त्वचा की निखार बढ़ाने में मदद मिलती है।
एंटी बैक्टीरियल
विटामिन सी और साइट्रिक एसिड से भरपूर ये टोनर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जिससे एक्ने और दाग-धब्बों की समस्या नहीं होती। इसके अलावा भी ये टोनर त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर स्किन के लिए इसका इस्तेमाल करें। आगे जानते हैं बालों के लिए तिल का तेल कैसे इस्तेमाल करें? जानें वो तरीका है जो है बेहद कारगर