Relationsh Tips: रिश्ता चाहें पति-पत्नी का हो या बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का हर रिश्ते में प्यार और तकरार होना लाजमी है। ऐसे में कई बार झगड़ा होने के बाद चीजें अपने आप सही हो जाती हैं लेकिन कई बार पार्टनर नाराज या रूठ जाता है। रिश्ता खराब न हो इसलिए एक-दूसरे को मनाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। अपने रूठे हुए प्यार को कैसे मनाएं? ये सवाल अक्सर लोगों को परेशान करता है। ऐसे में यहां जानिए नाराज प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी को मनाने के तरीके।
माफी मांगने में न करें संकोच
अगर आपका पार्टनर आपसे रूठ जाए तो माफी मांगने में संकोच न करें। मांफी हमेशा सच्चे मन से मांगे, क्योंकि सामने वाले को आपके तरीके से यह समझ आ जाता है कि आप झूठी या आधे मन से माफी मांग रहे हैं।
सामने वाले की बात सुनें
जब भी आपका पार्टनर गुस्सा हो जाए तो बात करने के कोशिश करें और सामने वाले की बात सुनें। उसकी भावनाओं को समझें। उसे एहसास दिलाएं कि आप उनकी परेशानी को समझ रहे हैं।
ढेर सारा प्यार जताएं
किसी भी नाराज इंसान को मनाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है ढेर सारा प्यार। जब भी कोई गुस्सा हो जाए तो छोटे-छोटे तरीके अपनाकर उसे ये जताएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
गलती न दोहराने का वादा करें
जब पार्टनर से बात हो जाए तो उसे एहसास दिलाएं को आपको गलती का एहसास है और आप भविष्य में यह गलती नहीं दोहराएंगे। रिश्ते को बचाने और बेहतर बनाने के लिए यह प्रयास आप कर सकते हैं।