How to Get Rid of Yellow Teeth: दांत न केवल खाना चबाने का काम करते हैं बल्कि ये चेहरे की सुंदरता में भी चार-चांद लगाते हैं। खिलखिलाकर हंसने वाले लोगों की बत्तीसी अगर मोती जैसी हो तो उसके चेहरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन यही दांत अगर पीले-पीले नजर आएं तो कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाते हैं। गलत आदतों या खराब खानपान की वजह से दांतों पर पीली परत जम जाती है। इसे प्लेक या टार्टर कहते हैं। ये परत धीरे-धीरे दांतों पर जमती है। लेकिन साफ न करने पर यह मसूड़ों तक पहुंच जाती है और उन्हें खोखला कर देती है। इतना ही नहीं दांत कमजोर हो जाते हैं। बदबू आने लगती है। पायरिया या दांत में तेज दर्द भी हो सकता है। इससे बचने के लिए आप फिटकरी से घर पर मंजन बना सकते हैं। इससे न केवल आपके पीले दांत साफ होंगे बल्कि दांतों में सड़न की दिक्कत नहीं होगी।

फिटकरी का मंजन कैसे बनाएं? (How to make alum toothpaste)

पीले दांतों को साफ करने के लिए फिटकरी से मंजन बनाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले पैन को गर्म करें। फिर इसमें फिटकरी का टुकड़ा डालें। इसे पिघलाएं। जब ये दानेदार बन जाए तो ग्राइंडर में इसे पीस लें। अब इसमें 5-6 लौंग डालें। इन्हें अच्छी तरह से भून लें। फिर फिटकरी, लौंग और 2 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें। लीजिए तैयार है आपका मंजन।

फिटकरी का मंजन कैसे लगाएं?

फिटकरी से बने मंजन को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे यूज करने के लिए सबसे पहले पानी से कुल्ला करें। फिर थोड़ा सा फिटकरी वाला मंजन लें। अब इसे टूथब्रश पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से दांतों के बाहर और अंदर की तक ब्रश करें। इससे आपके दांतों पर जमा पीलापन साफ होने लगेगा। पानी से कुल्ला करके मुंह धो लें।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: चुकंदर-आंवला और गाजर का जूस किसे नहीं पीना चाहिए? यहां जानिए जबाव