कोरियन स्किन केयर रूटीन (Korean skincare routine) आजकल काफी ट्रेंड में है। ये असल में दो कारणों से ज्यादा फेमस है। पहले तो ये नेचुरल है और इसमें चावल जैसी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल होता है। दूसरा, ये स्किन को अंदर से साफ करके, एक्ने में कमी लाकर एक क्लियर स्किन पाने में मददगार है। इसके अलावा रेगुलर इस्तेमाल करने पर शीशे जैसी साफ और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। कोरियन स्किन केयर में चावल के पानी से बनी क्रीम, क्लींजर और फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। आइए जानते हैं चावल के पानी का फेस वाश कैसे बनाएं।
चावल के पानी का फेस वाश कैसे बनाएं-How to make rice water face wash at home?
सामग्री
-चावल
-पानी
-बेबी फेस वॉश
-बादाम का तेल
-गुलाब जल
चावल का फेस वॉश बनाने का तरीका-Rice water face wash recipe
-इस वेश वॉश बनाने के लिए सबसे पहले रात को चावल को पानी में भिगोकर रख दें।
-इसके बाद सुबह इसी पानी को निकाल लें और इसमें थोड़ा सा चावल मिलाकर इसे पीस लें।
-इसके बाद एक पैन में इसे डालकर अच्छी तरह से पकाएं और इसे पूरा सूखा लें।
-इसके बाद इसे निकाल लें।
-फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर इसे ढीला कर लें और बादाम का तेल मिला लें।
-अब इसमें बेबी फेस वॉश मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिलाकर एक बॉटल में भर लें।
इसके बाद आपको करना ये है कि रोजाना रात में सोने से पहले इस फेस वॉश से अपना चेहरा वॉश कर लें। आपको लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करना और आप खुद ही अपनी स्किन में इसका असर देखेंगे।
चावल का फेस वॉश लगाने के फायदे-Rice water face wash benefits
चावल का पानी उम्र बढ़ने के लक्षणों जैसे हाइपरपिग्मेंटेशन पर भी काम करता है, सन टैन को ठीक करता है, हाइड्रेशन को बढ़ावा देता है और आपको ग्लास जैसी साफ त्वचा पाने में मदद करता है। इतना ही नहीं ये आपकी स्किन में फाइन लाइन्स को कम करने और फिर चेहरे की चमक बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा ये एक्ने कम करने और चेहरे से दाग-धब्बों को भी साफ करने में मददगार है। तो इन तमाम फायदे के लिए आपको चावल का फेस वॉश बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए।