गर्मियों के मौसम में पसीना आना एक आम समस्या है। हालांकि, ज्यादातर लोग इस पसीने के चलते आने वाली बदबू से परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में बदबू से छुटकारा पाने और फ्रश फील करने के लिए वे परफ्यूम का सहारा लेते हैं लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब पसीना इतना अधिक होता है कि परफ्यूम की खुशबू भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाती है।
खासकर एक्सरसाइज करते समय लोगों को पसीना ज्यादा आता है, ऐसे में कुछ ही मिनटों में परफ्यूम की खुशबू फीकी पड़ने लगती है। अगर आप भी अक्सर इस समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप दिनभर परफ्यूम की स्मेल को बरकरार रख सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
वैसलीन की लें मदद
परफ्यूम की खुशबू को देर तक टिकाने के लिए एक पैन में पानी डालकर अच्छी तरह उबाल लें। अब, इस उबलते पानी में वैसलीन का डब्बा डाल दें। करीब 2 मिनट बाद पानी से डब्बे को निकाल लें। ऐसा करने पर डब्बे के अंदर मौजूद वैसलीन पूरी तरह पिघल जाएगी। अब, इस पिघली हुई वैसलीन में अपना पसंदीदा परफ्यूम स्प्रे करें। एक स्टिक की मदद से वैसलीन को चला लें और इसे करीब 30 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए छोड़ दें। तय समय बाद वैसलीन के डब्बे को फ्रिज से निकाल लें। अब, आपको परफ्यूम की जगह वैसलीन को अपनी बॉडी पर लगाना है। इस तरह परफ्यूम वाली वैसलीन लगाने पर आपकी बॉडी पर खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहती है, साथ ही ये पसीना आने पर भी कम नहीं होती है।
स्किन को रखें मॉइश्चराइज
बता दें कि ड्राई स्किन पर परफ्यूम ज्यादा देर तक टिकता नहीं है। ऐसे में परफ्यूम लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह मॉइश्चराइज जरूर करें।
कपड़ों पर लगाएं
स्किन के मुकाबले आपके कपड़ों पर परफ्यूम अधिक टिकता है। ऐसे में आप परफ्यूम को सीधा स्किन पर अप्लाई न कर इसे कपड़ों पर लगा सकते हैं। इससे भी खुशबू देर तक बरकरार रहेगी।
इन हिस्सों पर जरूर करें स्प्रे
बता दें कि हमारी बॉडी के कुछ ऐसे पल्स पॉइंट होते हैं, जिनपर परफ्यूम की खुशबू देर तक टिकती है। ऐसे में परफ्यूम को अपनी गर्दन, कान के पीछे, कलाई और भीतरी कोहनी पर जरूर स्प्रे करें। साथ ही परफ्यूम लगाने के बाद इसे रगड़ने से बचें।
इस तरह कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी बॉडी पर परफ्यूम को देर तक टिका सकते हैं।