DIY Orange Soap: संतरे का साबुन कभी इस्तेमाल किया है आपने? अगर नहीं तो आपको इसे इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। ये बॉडी और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। इसके अलावा इस साबुन को लगाने से आप निखरती हुई खूबसूरत स्किन पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं संतरे का साबुन कैसे बनाएं।
संतरे का साबुन कैसे बनाएं-How to make orange soap
सामग्री:
-संतरा के छिलके निकालकर इसे काट लें।
-अब संतरे को इसके साथ मिलाकर पीस लें।
-इसके बाद इसमें एवोलेवा जेल मिला लें।
-विटामिन ई मिलाएं।
-थोड़ा सा चंदन मिला लें और फिर ग्लिसरीन मिला लें।
-इसके बाद इसमें रीठा का पानी मिलाएं जो एक नेचुरल क्लींजर है।
-सबको मिलाकर किसी छोटे-छोटे कंटेनर में भर लें।
-फ्रिज में रख दें और इसके बाद इसे निकालकर इस्तेमाल करें।
संतरे का साबुन लगाने के फायदे-Orange soap benefits
एंटीबैक्टीरियल है ये साबुन
संतरे का साबुन एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि त्वचा को साफ करने और फिर स्किन पोर्स को खोलने में मददगार है। संतरे का साबुन एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और त्वचा में गंदगी को डिटॉक्स करने में मददगार है। ये स्किन पोर्स को साफ करता है और सीबम उत्पादन को कम करता है जिससे स्किन में बैक्टीरिया नहीं फैलते और एक्ने की समस्या में कमी आती है।
बॉडी के लिए बेहतरीन स्क्रबर
संतरे का साबुन बॉडी के लिए एक बेहतरीन स्क्रबर की तरह काम करता है और बॉडी को स्क्रब करके साफ करने में मददगार है। साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा पर दाने नहीं होते हैं और आपकी स्किन हेल्दी रहती है। साथ ही ये एंटी फंगल भी है जो कि दाद और खुजली की समस्या को कम करने में मदद करता है।
विटामिन ई से भरपूर
संतरे का साबुन विटामिन ई से भरपूर है और त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने में मददगार है। ये स्किन की कई समस्याओं को कम करता है और फिर झुर्कियों को कम करने और स्किन की टोनिंग में मदद करता है। इस प्रकार से संतरे का साबुन इस्तेमाल करना स्किन से जुड़ी कई समस्याओं के लिए हर हो सकता है। तो अगर आपने अब तक इस साबुन का इस्तेमाल नहीं किया है तो इसे बनाएं और इस्तेमाल करें।
