DIY Happy New Year Cards, Card Ideas, Greetings, Videos, Photos, Images, Wallpaper, HD Images: जल्द ही न्यू ईयर आने वाला है। ऐसे में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हैंडमेड कार्ड्स और ग्रीटिंग्स बनाकर देते हैं। खासतौर पर ऐसा बच्चे और महिलाएं करती हैं। हैंडमेड कार्ड बनाने के लिए आप कई तरीके की क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। खुद से कार्ड बनाने के लिए आजकल लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं क्योंकि यूट्यूब पर कई ऐसे वीडियोज होते हैं जहां आसानी से कार्ड बनाने का तरीका दिया होता है। ये कार्ड ना सिर्फ आसान होते हैं बल्कि सिंपल और बेहतरीन भी होते हैं। इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं हैंडमेड कार्ड बनाने का आसान और सिंपल तरीका-

कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
– रिब्बन(बड़ी और चौड़ी वाली)
– गोल्डन रिब्बन(पतली वाली)
– पर्ल्स(छोटे और बड़े)
– ग्लू
– कार्डबोर्ड
– दोनों साइड ग्लू वाला सेलोटेप

बनाने का तरीका: सबसे पहले एक कार्डबोर्ड लें और उसे बराबर हिस्सों में फोल्ड कर लें। इसके बाद बड़े वाले सेलोटेप को कार्ड पर रखें और सर्कल के अंदर ग्लू लगा दें। फिर पूरे सर्कल को कवर करते हुए छोटे और बड़े पर्ल्स को लगा दें। अब बड़े वाले रिब्बन को बो की तरह बना लें। पर्ल्स के सीध में गोल्डन रिब्बन को लगाएं और उसी के ऊपर बड़ी और चौड़ी वाली रिब्बन से बनें बो को लगा दें। आपका कार्ड अब बनकर तैयार है।

इसी तरीके से और भी यूट्यूब या सोशल मीडिया की अलग-अलग वेबसाइट्स की मदद लेकर कार्ड्स या फिर कुछ और गिफ्ट आइटम बना सकते हैं। इसे बनाने में आपको मेहनत तो कम लगेगी ही बल्कि पैसे भी कम लगेंगे। साथ ही कम से समय में आप बेहतरीन कार्ड्स भी बना पाएंगें। यदि आप इस न्यू ईयर अपनों को कुछ अलग गिफ्ट करना चाहते हैं तो हैंडमेड कार्ड एक बेहतरीन उपाय साबित हो सकता है।

(और Lifestyle News पढ़ें)