समय के साथ बालों का रंग सफेद होना और फीका पड़ना एक आम समस्या बन गई है। आज के समय में तनाव और प्रदूषण के कारण सफेद बालों का होना कम उम्र के लोगों में भी देखा जाने लगा है। वहीं, बालों को काला करने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, जो काफी हानिकारक होते हैं।

अगर आप भी बालों को काला करने के लिए हेयर डाई करते हैं, तो घर पर ही नेचुरल हेयर डाई तैयार कर सकते हैं। घर पर बनी हेयर डाई में कोई केमिकल नहीं होता है, ऐसे में इसके उपयोग से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। आप आंवला पाउडर, मेहंदी पाउडर और कॉफी की मदद से नेचुरल हेयर डाई बना सकते हैं।

नेचुरल हेयर डाई कैसे बनाएं?

4 चम्मच मेहंदी पाउडर
2 चम्मच आंवला पाउडर
1 चम्मच कॉफी पाउडर
पानी
लोहे की कढ़ाही

घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर डाई

नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए सबसे पहले लोहे की कढ़ाही में मेहंदी पाउडर, आंवला पाउडर और कॉफी पाउडर डालें। अब इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए इसे मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को ढककर रातभर के लिए रख दें।

अगले दिन इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं। लगभग दो से तीन घंटे तक बालों पर रखने के बाद साफ पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें।

नेचुरल हेयर डाई लगाने के फायदे

मेहंदी, आंवला और कॉफी पाउडर से बनी इस पेस्ट को आप महीने में एक से दो बार लगा सकते हैं। इससे सफेद बाल नेचुरली काले होने लगते हैं। इसमें कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है।

मेहंदी बालों को नेचुरली कलर देने के साथ-साथ कंडीशनिंग भी करती है, वहीं आंवला बालों को मजबूत बनाता है और सफेद बालों को काला करने में सहायक होता है।