Money plant care tips in hindi: मनी प्लांट को लोग खूब पसंद करते हैं और ये एक ऐसा इंडोर प्लांट है जो कि हर घर में लगा रहता है। पर मनी प्लांट लगाने के बाद अक्सर लोगों की इच्छा रहती है कि पौधा हरा भरा रहे है और इन पौधों की ग्रोथ जल्दी जल्दी होती रहे। पौधा हरा भरा रहने का मतलब ये है कि पौधे में बड़े-बड़े सुंदर पत्ते आएं और इनकी ग्रोथ अच्छी हो। ऐसी स्थिति में ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि मनी प्लांट में चौड़े पत्ते लाने के लिए क्या करें। क्या करना इस स्थिति में मददगार है। तो आइए जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

मनी प्लांट में चौड़े पत्ते लाने के लिए क्या करें-How to make money plant grow big leaves

मनी प्लांट में चौड़े पत्ते लाने के लिए आपको दो बातों पर ध्यान देना चाहिए। सबसे पहली चीज ये कि सबसे पहले तो मनी प्लांट को एक बड़े गमले डाल लें ताकि बड़े गमले में डालने से मनी प्लांट की ग्रोथ ज्यादा होती है और इनके पत्ते बड़े होते हैं। अब ध्यान देने वाली बात ये है कि बड़े पत्तों के लिए मनी प्लांट को अच्छी तरह से पोषित करना भी जरूरी है। इसके लिए आपको इन पत्तों में चाय पत्ती डालना चाहिए जो कि इन पौधों की पत्तियों को ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है और इससे पत्ते बड़े हो जाते हैं।

मनी प्लांट में चाय पत्ती डालने से क्या होता है-How to use tea leaves as fertilizer for money plant

मनी प्लांट में चाय पत्ती डालने से इनकी ग्रोथ अच्छी होती है। जब आप अपने बगीचे की मिट्टी में चाय की पत्तियों को मिलाते हैं, तो वे प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन (nitrogen) छोड़ते हैं जो पहले से मौजूद किसी भी कार्बन-समृद्ध पदार्थ को संतुलित करने में मदद करता है। चाय की पत्तियों का इस्तेमाल करने से आपको जल निकासी में सुधार करने और मिट्टी की संरचना में सुधार करने में भी मदद मिलती है। इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती है और ये पत्ते बड़े-बड़े साइज के होते हैं जो कि देखने में सुंदर नजर आते हैं।

मनी प्लांट को हरा-भरा कैसे रखें-How to grow money plant

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए आपको करना ये है कि
-आप इस पौधे में NPK Fertilizer डालें जो कि इस पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।
-मनी प्लांट को खाद डालें और फिर पानी डालें और धूप दिखाएं।
-इसके अलावा आप मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसमें कैल्शियम और विटामिन ई डालें। ये पौधे की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।

इस प्रकार से आप मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं। जानते हैं किन पौधों को गमले में नहीं लगाना चाहिए? चाहकर भी नहीं देंगे फूल और फल