Hot oil for hair: सर्दियां अपने साथ बालों की कई समस्याएं लाती हैं। खासकर कि डैंड्रफ, ड्राई हेयर और झड़ते बालों की समस्या। इसके अलावा सर्द हवा से सिर दर्द की समस्या भी बनी रहती है। ऐसी स्थिति में बालों में इस तेल को लगाना फायदेमंद माना जाता है। दरअसल, ये गर्म तेल है जो कि सर्दियों में दादी-नानी बनाकर रखती हैं। इस तेल को बच्चे हों या बूढ़े सब लगाते हैं। माना जाता है कि इस तेल की गर्मी से सर्दी-जुकाम की समस्या नहीं होती। इतना ही नहीं सिर दर्द भी नहीं होता। इसके अलावा ये डैंड्रफ, ड्राई हेयर और झड़ते बालों की समस्या का भी इलाज है। तो, जानते हैं सर्दियों के लिए कैसे बनाएं गर्म तेल।
बालों के लिए गर्म तेल कैसे बनाएं-How to make hot oil treatment for natural hair
सामग्री
-सरसों का तेल
-लहसुन
-अजवाइन
-जायफल
-लौंग
-काली मिर्च
-हल्दी
गर्म तेल बनाने का तरीका
आपको करना ये है कि सरसों का तेल लें और इसमें लौंग, अजवाइन और हल्दी डालकर पकाएं। इसी दौरान काली मिर्च, लहसुन और जायफल (Sarson Ka Tel with jaifal ke fayde) को कूटकर रख लें। इसे तेल में डालकर अच्छी तरह से पकाएं। जब ये तेल पक जाए तो इसे छानकर रख लें। थोड़ा सा ठंडा होने के बाद इसे किसी बॉटल में रख लें। इसके बाद जब भी आपको इसे इस्तेमाल करना हो, इसे फिर से हल्का गर्म करें और अपने बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

बालों में गर्म तेल लगाने के फायदे-Hot oil benefits for hair
डैंड्रफ कम करता है
सरसों के तेल में एंटीडैंड्रफ गुण होते हैं जो कि स्कैल्प पर खुजली और डैंड्रफ की समस्या को कम करते हैं। इसके अलावा लहसुन, लौंग और हल्दी किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन फायदेमंद माने जाते हैं यानी कि ये स्कैल्प इंफेक्शन में भी कारगर हैं। इस प्रकार से इस तेल को लगाना बालों में लगातार होती डैंड्रफ की समस्या से बचा सकता है।
बालों का झड़ना कम होता है
झड़ते हुए बालों के लिए गर्म तेल बहुत फायदेमंद है। इस गर्म तेल को लगाने से बालों का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और फिर बालों को जड़ों से मजबूती मिलती है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल अंदर से खूबसूरत लगते हैं।
ड्राई हेयर के लिए फायदेमंद है
सरसों के तेल के कण बाकी तेल की तुलना में मोटे होते हैं और बाल इन्हें अवशोषित कर लेते हैं तो लंबे समय तक बनाए रखते हैं। इससे बालों में नमी लॉक हो जाती है और फिर बालों की ड्राईनेस में कमी आती है। इससे बाल सुंदर और चमकदार नजर आते हैं। तो इस तेल को बनाकर रख लें और बालों के लिए इसका इस्तेमाल करते रहें। अब आगे जानते हैं गुड़हल के फूल से फेस पैक कैसे बनाएं? जानें 2 तरीके और लगाने के फायदे