Gudhal face pack: गुड़हल का फेस पैक स्किन के लिए हमेशा से बहुत फायदेमंद माना जाता रहा है। ये आयुर्वेदिक फेस पैक स्किन पोर्स को साफ करने के साथ त्वचा की हीलिंग में मददगार है। इतना ही नहीं दादी-नानियां इस फूल से बने फेस पैक का इस्तेमाल चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए किया करती थीं। इसके अलावा स्किन के लिए गुड़हल के फेस पैक के फायदे कई हैं। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं गुड़हल स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है, फिर जानेंगे इसे बनाने का तरीका और फिर जानेंगे इस फेस पैक के फायदे।
चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद है गुड़हल का फूल-benefits of hibiscus face pack
हिबिस्कस में सर्फेक्टेंट गुण होते हैं, यह पोर्स को साफ करने के लिए बहुत अच्छा है, जिससे आपकी त्वचा चमकदार और तरोताजा महसूस होती है। यह त्वचा के प्राकृतिक तेल को हटाए बिना उसके छिद्रों को साफ करने में सक्षम है। इसके अलावा इसके बायोएक्टिव कंपाउंड्स और फ्लेवोनाइड्स स्किन की कई समस्याओं में कमी ला सकते हैं जिससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है।
गुड़हल के फूल से फेस पैक कैसे बनाएं-How to make hibiscus face pack
स्किन व्हाइटनिंग के लिए गुड़हल का फेस पैक-Hibiscus face pack for skin whitening
स्किन व्हाइटनिंग और त्वचा को चमकदार बनाने में गुड़हल का फेस पैक बहुत फायदेमंद है। इसमें एएचए होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। यही कारण है कि गुड़हल त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने के लिए बहुत अच्छा है। तो आप शहद, कॉफी और गड़हल को कूटकूट एक हाइड्रेटिंग स्क्रब बनाएं और लगाएं। ये मृत त्वचा को हटा देगी और सूखी त्वचा को नमीयुक्त बनाए रखेगी।
ऑयली स्किन के लिए गुड़हल फेस पैक-Hibiscus face pack for oily skin
ऑयली स्किन के लिए आप गुड़हल के फूलों से ये फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच गुड़हल का फूल लें, इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद, मुल्तानी मिट्टी और दूध मिलाकर मुलायम पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ये सीबम के उत्पादन को कम करने के साथ ऑयली स्किन की समस्या को कम करने में मदद कर सकती है। अब आगे जानें Red Spots On Skin: सर्दी में चेहरे पर लाल धब्बे हो जाएं तो क्या करें