How To Make Herbal Sindoor At Home: हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाएं शादी के बाद सोलह श्रृंगार (16 Shringar) करती हैं। इन सोलह श्रृंगार में सबसे पहला नंबर सिंदूर (Sindoor) का आता है, जिसको महिलाएं अपने सिर पर लगाती हैं। हालांकि, मार्केट में आज के समय केमिकल वाला सिंदूर और मिलावटी सिंदूर धड़ल्ले से बिक रहा है, जिससे कई तरह की परेशानियां भी हो रही है और बाल भी सफेद हो रहे हैं।

सिंदूर में मिलाया जाता है खतरनाक केमिकल

अगर आप भी मार्केट से खरीद कर सिंदूर लगाती हैं तो सावधान हो जाइए। उस  सिंदूर में भी कई घातक सिंदूर, जैसे लेड और सल्फेट भी हो सकते हैं। क्या आपको पता है कि माथे पर लगाया जाने वाले इस सिंदूर को घर पर भी बनाया जा सकता है। जी हां, पहले के समय में महिलाएं सिंदूर को खुद से बनाती थीं और यूज करती थीं।

घर पर सिंदूर कैसे तैयार करें?

आज के समय में भी कुछ जगहों पर महिलाएं खुद से सिंदूर बनाती हैं और फिर लगाती है। ऐसे में इस लेख में हम आपको घर पर ही हर्बल सिंदूर बनाने के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर पर ही सिंदूर को नेचुरल तरीके से बना सकती हैं।

सिंदूर बनाने की सामग्री

आधा कप हल्दी पाउडर
एक चम्मच चूना
आधा चम्मच गुलाबजल
15-20 गुलाब की पंखुड़ी
एक छोटा चम्मच देसी घी

घर पर सिंदूर बनाने की विधि

घर पर सिंदूर बनाने के लिए सबसे पहले आप आधा कप हल्दी का पाउडर लीजिए। अब इसमें एक चम्मच चूना, आधा चम्मच गुलाबजल, 15-20 गुलाब की पंखुड़ी और एक छोटा चम्मच देसी घी को डालिए। अब आप इन सब को एक साथ मिक्सर में डालकर सही से मिक्स कर लीजिए। इस तरह आप अपने घर पर ही आसानी से सिंदूर बना सकती हैं। इस सिंदूर को लगाने के बाद किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा