Hajmola Chai: अगर आपका पेट सही नहीं है या फिर आपकी पाचनक्रिया प्रभावित रहती है तो आप दिनभर परेशान रहते हैं। इसलिए अलावा आपको सेहत से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। पर ज्यादा असल इसका आपकी भूख और चेहरे पर नजर आती है। जैसे कि खराब डाइजेशन से भूख नहीं लगती, शरीर थका-थका सा रहता है और फिर चेहरे पर थकान रहती है। ऐसे में इन तमाम समस्याओं का हल बन सकती है हाजमोला चाय (hajmola tea)। कैसे और इस चाय की रेसिपी क्या है। आइए जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।
हाजमोला चाय क्या है-What is Hajmola Chai
हाजमोला चाय असल में पाचक चाय है जिसमें वो चीजें डाली जाती है जिससे डाइजेशन तेज हो और पेट साफ हो। हाजमोला चाय यानी वो चाय जो हाजमा सही करे। तो इसके लिए आपको करना ये है कि हाजमोले की 2 गोली लेनी है और फिर इन टिप्स की मदद से इस चाय को बनाना है। तो नोट करें हाजमोला चाय की रेसिपी।
हाजमोला चाय की रेसिपी-Hajmola Chai Recipe
सामग्री
-हाजमोले की 2 गोलियां
-2 कप पानी
-नमक
-काला नमक
-हींग
-गुड़
-नींबू का रस
-चायपत्ती
हाजमोला चाय बनाने का तरीका-How to make hajmola chai
हाजमोला चाय बनाने के लिए आपको करना ये है कि
-एक पैन में 2 कप पानी डालें।
- इसमें नमक, हींग, काला नमक और गुड़ डालें।
-चायपत्ती डालें और फिर इसे अच्छी तरह से उबाल लें।
-अब एक कप में 2 गोली होजमोला और नींबू का रस डाल लें।
-इसमें चाय छान लें।
-अब इसे पी लें।
रात में हाजमोला चाय पीने के फायदे-Hajmola chai benefits in hindi
हाजमोला चाय पीने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ावा देता है और डाइजेशन तेज करता है। इससे पेट साफ होता है, शरीर में फैट के कण कम होते हैं और फिर वेट लॉस में मदद मिलती है। इसके अलावा ये चाय कैलोरी बर्न करने में भी मददगार है जिससे वेट लॉस में (does hajmola reduce belly fat) मदद मिलती है। इसके अलावा ये शरीर को डिटॉक्स करने के साथ एक ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है। इसके अलावा इस चाय को पीने से दिन-भर शरीर में चुस्ती बनी रहती है। इसके अलावा रात में रात में नहीं आती है नींद तो आप ये देसी उपाय अपना सकते हैं।
