बालों की देखभाल के लिए समय-समय पर हेयर स्पा कराना बेहतरीन तरीका हो सकता है। हेयर स्पा से पोषण मिलता है, जिससे बाल अधिक हेल्दी, शाइनी और सॉफ्ट नजर आते हैं। हालांकि, हर कुछ समय पर सैलून जाकर हेयर स्पा करवाना महंगा पड़ सकता है। वहीं, बाजार में हेयर स्पा की क्रीम भी महंगे दामों पर मिलती है, साथ ही इन क्रीम में कुछ ऐसे कैमिकल्स हो सकते हैं, जो हर किसी को सूट न करें।

ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से हेयर स्पा क्रीम बनाकर बालों को प्रोफेशनल ट्रीटमेंट जैसा फायदा दे सकते हैं। यहां हम आपको नेचुरल तरीके से हेयर स्पा क्रीम बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। ये क्रीम ड्राई, डैमेज्ड और रूखे हो चुके बालों के टेक्सचर को सुधारने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करेगी। तो आइए जानते हैं इसे बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी, साथ ही जानेंगे स्पा क्रीम बनाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका-

चाहिए होंगी ये चीजें-

  • हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीज
  • 2 चम्मच दही और
  • 1 चम्मच नारियल के तेल की जरूरत होगी।

कैसे बनाएं हेयर स्पा क्रीम?

  • इसके लिए एक पानी में असली के बीज डालकर अच्छी तरह उबाल लें।
  • थोड़ी देर में आप देखेंगे कि पानी का टैक्सचर जेल जैसा हो जाएगा, तब इसे छान लें।
  • अब, तैयार जेल में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह चला लें।
  • इतना करते ही आपकी हेयर स्पा क्रीम बनकर तैयार हो जाएगी।
  • इसे हाथों या ब्रश की मदद से बालों पर लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • तय समय बाद पहले सादे पानी और फिर माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

कैसे है फायदेमंद?

अलसी के बीज

अलसी के बीजों में प्रोटीन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो स्कैल्प को नरिश और बालों की डीप कंडिशनिंग कर रोम को मजबूत बनाते हैं, इससे बाल अधिक हेल्दी, सिल्की और स्ट्रेट नजर आते हैं।

दही

दही में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम पाया जाता है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। ये स्कैल्प को साफ करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करने और बालों के रोम के विकास में मदद करता है।

नारियल का तेल

नारियल के तेल में मॉइस्चराइज और कंडीशनिंग गुण मौजूद होते हैं। ये बालों की जड़ों में प्रवेश कर डीप कंडीशनिंग में मदद करता है।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- क्या Hard Water से बाल रूखे और डैमेज हो जाते हैं? यहां जानें हार्ड पानी को सॉफ्ट कैसे करें?