कैस्टर ऑयल (Castor Oil) यानी अरंडी का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसको लगाने से बाल मजबूत होते हैं और उसका टेक्सचर बेहतर होता है। इसमें कई तरह के विटामिन ई और ओमेगा-6 जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को जड़ से मजबूत करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ काफी बेहतर होती है।

बालों के लिए अरंडी के तेल के फायदे

  • बालों में अरंडी के तेल को लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन काफी बढ़ता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण स्कैल्प को साफ रखते हैं, जिससे रूसी नहीं होती है।
  • अरंडी का तेल बालों को घना और मजबूत बनाता है, जिससे बाल नहीं झड़ते हैं। इसको लगाने से बालों की मोटाई भी बढ़ती है। यह डैमेज बालों को भी रिपेयर करने के साथ गहराई से मॉइस्चर देता है। इस तेल को लगाने से

अरंडी के तेल का सीरम बनाने की सामग्री

2 बड़े चम्मच अरंडी का तेल
1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
1 बड़ा चम्मच बादाम का तेल
5 बूंदें रोजमेरी या टी ट्री एसेंशियल ऑयल

कैसे बनाएं अरंडी के तेल का सीरम?

अरंडी के तेल का सीरम बनाने के लिए आप एक छोटी कांच की बोतल को लें। अब आप इसमें अरंडी का तेल, नारियल तेल और बादाम का तेल डालें। इसके बाद आप कांच की बोतल में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। अब बोतल को सही से हिला लें, जिससे सभी तेल अच्छे से मिक्स हो जाएं।

कैसे करें उपयोग?

अरंडी के सीरम को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। आप इसको बालों की पूरी लंबाई में भी लगा सकते हैं। सुबह उठने के बाद आप बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें। आगे पढ़िएः रात में सोने से पहले पिएं ये हर्बल चाय, बिस्तर पर जाते ही आ जाएगी नींद