पूजा के लिए जब भी हम बैठते हैं हमें सबसे पहले दिया तैयार करना होता है। इसके लिए हम बाती बनाते हैं और इसमें घी डालते हैं और फिर इसे जलाते हैं। ये काम हमें रोज करना पड़ता है और इसमें समय बर्बाद होता है। ऐसी स्थिति में आपके लिए ये ट्रिक काम कर सकती है, जिसमें कि आप महीनेभर के लिए दिए की बाती बनाकर रख सकते हैं और धीमे-धीमे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इतना आसान है कि एक बार में आप महीनेभर के लिए दिया की बाती ( how to make ghee batti at home) तैयार कर सकते हैं। तो, आइए जानते हैं क्या है इसकी ट्रिक।
पूजा के लिया रुई और घी की बाती कैसे बनाएं
इसे बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे कि
घी
रुई की बाती
कपूर
छोटी या बड़ी वाली आईस ट्रे (ice tray)
करना क्या है?
इस रुई की बाती को बनाने के लिए पहले तो बनी हुई बाती ले लें या रुई की बाती बना लें। इसके बाद आपको करना ये है कि एक बड़ा सा बर्तन लें और इसमें घी में बाती को डूबो दें। इसी में कपूर तोड़कर भी मिला लें। इसके बाद आईस ट्रे में एक बाती और घी को भरते जाएं। एक लाइन से ये काम करें।
आप अपनी जरूरत अनुसार छोटा या बड़ा, किसी भी प्रकार के आईस ट्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे वाले में थोड़ा कम घी आएगा तो बड़े वाले में आप ज्यादा घी डाल पाएंगे। इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि हर ट्रे में पहले बाती को बिठा दें इसके बाद आप घी को इनमें भरते जाएं। घी को भरने से पहले ध्यान दें कि इस पिघलाकर रख लें और इसमें कपूर मिला लें। इसके बाद इस आईस ट्रे को फ्रिजर में रख दें। कुछ घंटे के बाद आप देखेंगे कि आपकी बाती जमकर तैयार हो चुकी होगी।
स्टोर का तरीका
इस दिए की बाती को स्टोर करने का तरीका ये है कि आप बाती को निकालकर एक डिब्बे में रख लें और इसे फ्रिज में रख लें। पूजा के समय इसमें से निकालकर बाती दिया में रख लें। इसे जलाएं और पूजा करें। एक तो ये बेहद आसानी से जल जाएगा और दूसरा, इसमें से कपूर की भी बेहतरीन खुशबू आएगी। तो, एक बार पूजा के लिए रुई और घी की बाती ऐसे जरूर तैयार करके देखें।