Rosemary and fenugreek Spray: बालों की समस्याएं समय के साथ बढ़ती जाती हैं। आजकल लोग बालों के झड़ने, सफेद बालों की समस्या और फिर डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं। इसके अलावा बालों की ग्रोथ भी खराब नहीं होती और बाल अंदर से डैमेज होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आप मेथी और रोजमेरी हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। ये आपके स्कैल्प में ब्लड स्कुलेशन को तेज करने और फिर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा भी बालों के लिए इसके कई फायदे हैं। पर पहले जानत हैं बालों के लिए ये हेयर टॉनिक कैसे मनाएं।
रोजमेरी हेयर टॉनिक कैसे बनाएं-How to make fenugreek and rosemary water spray
-रोजमेथी हेयर टॉनिक बनाने के लिए एक पैन में पानी डालें।
-इसमें आप एक चम्मच रोजमेरी और 1 चम्मच मेथी डालें।
-दोनों का उबाल लें और जब पानी का रंग बदल जाए तो इस पानी को छान लें।
-इसमें नींबू का रस मिलाएं और फिर इस पानी को एक स्प्रे में बॉटल में डाल लें।
-रोज रात में सोने से पहले इसे स्कैल्प पर स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें।
-सुबह बालों को वॉश करें।
रोजमेरी हेयर टॉनिक के फायदे-Rosemary and fenugreek hair spray benefits
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप रोजमेरी हेयर टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्कैल्प पोर्स को खोलते हैं और फिर बालों को अंदर से पोषण प्रदान करते हैं। इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती है और इनका टैक्सर सही होता है।
डैंड्रफ की समस्या
डैंड्रफ की समस्या में आप रोजमेरी हेयर टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है और ये स्कैल्प में डैंड्रफ को साफ करने में मददगार है। इसके अलावा ये इंफेक्शन को कम करने के साथ स्कैल्प की सफाई में भी मददगार है।
सफेद बालों की समस्या
सफेद बालों की समस्या में भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये तेल आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन का तेज करने के साथ मेलेनिन को बढ़ावा देने के साथ बालों को पोषण देता है जिससे बाल अंदर से काले हो जाते हैं। साथ ही बाल रेडिकल डैमेज से बचे रहते हैं जिससे बालों की रंगत में सुधार होता है। इस तरह से आप रोजमेरी हेयर टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं।