Vitamins for dry soft silky hair: क्या आपके बाल देखने में झाड़ू जैसे नजर आते हैं और छूने में मरे हुए ड्राई महसूस होते हैं। अगर ऐसी बात है तो इसका मतलब ये है कि आपको अपने बालों की बनावट को बेहतर बनाने के लिए कुछ खास टिप्स की मदद लेनी चाहिए। सबसे पहले तो आपको आपके बालों को अंदर से हाइड्रेट करने और फिर इसकी ऑयलिंग करने की जरूरत है। इसके अलावा आपको अपने बालों में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करना है ताकि बालों को ऑक्सीजन मिले, पोषण मिले और बालों की बनावट अच्छी हो। ऐसी स्थिति में आप इन 2 विटामिन की मदद ले सकते हैं।
झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं-How to make dry hair soft and silky
Vitamin E का करें इस्तेमाल
झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बनाने में विटामिन ई (vitamin e for dry hair) बेहद मददगार है। विटामिन E एंटीऑक्सीडेंट गुण स्कैल्प में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते हैं जिससेबालों को झड़ने से रोका जा सकता है। ये ब्लड सर्कुलेशन में मददगार है। विटामिन ई रक्त प्रवाह को बढ़ा सकता है जिससे स्कैल्प में जान आती है और बालों की बनावट अच्छी होती है। विटमिन ई तेल उत्पादन को संतुलित करने और स्कैल्प को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं। इससे बालों में नमी बनाए रखने के साथ इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
कैसे करें इस्तेमाल
-ड्राई हेयर में आप विटामिन ई को नारियल तेल या फिर अरंडी के तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
-आप एलोवेरा में विटामिन ई मिलाकर अपने बालों में लगा सकते हैं।

Vitamin C का करें इस्तेमाल
झाड़ू जैसे बालों को सिल्की बनाने के लिए आप विटामिन सी (vitamin c for dry hair) का व्यापक इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन सी स्कैल्प को साफ करने के साथ बालों को चमक प्रदान करने में मददगार है। इससे बालों की बनावट अच्छी होती है और बाल गहराई से नरिश होते हैं।
ऐसे में विटामिन सी को दही में मिलाकर अपने बालों में लगाएं। स्कैल्प को मसाज करें और ठंडे पानी से अपने बालों को धो लें। तो इन तमाम टिप्स को अपनाएं और अपने बालों में जान लाएं। बालों की चमक बढ़ाएं और इसे पूरी तरह से हेल्दी रखें। आगे पढ़ें खट्टी दही को वापस मीठा कैसे बनाएं? इस ट्रिक से आएगा पहले जैसा फ्रेश टेस्ट