Ghutne ka kalapan kaise hataye: गर्मियों में अक्सर लड़कियां शॉर्ट ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। ऐसे काले घुटने होने के कारण कई बार उन्हें असहज महसूस होता है। घुटनों का कालपन कई वजहों से हो सकता है। टैनिंग के अलावा देर तक घुटनों के बल बैठना, रूखापन, मेडिकल कंडीशन की वजह से भी घुटनों का रंग काला पड़ जाता है। ये ऐसी समस्या है जिसे जल्दी सही नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जाए तो काले घुटनों को गोरा किया जा सकता है। यहां हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिससे घुटनों का कालापन धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में।

घुटनों का कालापन ऐसे करें साफ (lighten dark knees home remedies in hindi)

सबसे पहले बेकिंग में एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद आलू का रस डालें। फिर टूथपेस्ट मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इसे अच्छी तरह से अपनी कोहनी और घुटनों पर लगाएं। काली पड़ी जगह पर गीले कपड़े से स्क्रब करें। इसके बाद साफ कपड़े से घुटनों को पोंछ लें।

कितने बार लगाएं ये मिश्रण

हफ्ते में दो बार ये ट्रिक आपको अपनाना चाहिए। इससे डेड सेल्स हटने लगेगी। स्किन अंदर से साफ होने लगेगी। ये तरीका आप हफ्तेभर ट्राई करें आपको असर दिखाई देने लगेगा।

काले घुटनों को साफ करने के लिए लगाएं ये चीजें

दूध और हल्दी

एक चम्मच हल्दी में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे 20 मिनट घुटनों पर लगाएं। सूखने पर धो लें। हल्दी में औषधीय गुण होते है। दूध नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।

टमाटर का रस

स्किन से गंदगी, मैल और टैनिंग हटाने के लिए आप टमाटर (Tomato) का रस लगा सकते हैं। इसे घुटनों पर मलें और 15 मिनट ऐसे ही छोड़ दें। घुटनों का कालापन दूर होने लगेगा।

उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: गर्लफ्रेंड को कैसे दें सरप्राइज? लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद होते हैं ये तरीके