Cucumber ice cubes: आजकल सुबह से इतनी गर्मी पड़ती है लोग बेहाल हो जाते हैं। बारिश के बाद की ये उमस स्किन के लिए सबसे खराब है। इसकी वजह से होता ये है कि उमस और गर्मी के कारण स्किन में एक्ने और दाने निकल सकते हैं। इसके अलावा इस मौसम में स्किन जल्दी डल पड़ जाती है। ऐसे में जरूरी ये है कि आप स्किन को हाइड्रेट करें और फिर पोर्स की सफाई करें। इन तमाम स्थितियों में आप खीरे से बने इस आइस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इसे बनाने का तरीका और फिर फायदे।

खीरे से आइस क्यूब्स कैसे बनाएं-How to make cucumber ice cubes

सामग्री
-खीरा
-चावल का आटा
-बर्फ ट्रे

खीरे से आइस क्यूब बनाने का तरीका

-खीरे को पीसकर इसका एक मुलायम पेस्ट बना लें।
-इसमें 2 चम्मच चावल का पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
-इसे आइस ट्रे में डालें और इसे रात भर के लिए फ्रीज में रख दें।

चेहरे पर कैसे लगाएं आइस क्यूब

खीरे से बने इस आइस क्यूब को चेहरे पर लगाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि एक रुमाल में आइस क्यूब डाल लें और फिर इसे अपने पूरे चेहरे पर रगड़ लें। इसे ऐसे रगड़े की पूरे चेहरे पर ठंडक महसूस हो। इसे 10 मिनट तक सर्कुलर तरीके से पूरे चेहरे पर रगड़ते रहें और ऐसे ही स्किन को छोड़ दें।

Cucumber ice cubes लगाने के फायदे

खीरे से बने इस आइस क्यूब को लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और फिर डल स्किन (cucumber ice cubes for dull skin) में जान आ जाती है। इसके अलावा त्वचा ठंडी हो जाती है। साथ ही इस आइस क्यूब को लगाने से बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने में मदद मिलती है जिससे स्किन पर एक्ने की समस्या ( cucumber ice cubes for pimples) को रोकने में मदद मिलती है। इसके अलावा ये स्किन व्हाइटनिंग (cucumber ice cubes for face whitening) में भी मददगार है जिससे स्किन का निखार बढ़ता है।

साथ ही डार्क सर्कल को कम करने में भी आप इस आइस क्यूब का इस्तेमाल (cucumber ice cubes for dark circles) कर सकते हैं। बस आपको रात को इसे सोने से पहले अपनी आंखों के आस-पास लगाना है। तो इन टिप्स को फॉलो करें और एक खूबसूरत स्किन के लिए खीरे का इस्तेमाल करें।