Black Oil for grey hair: डाइट हो या प्रदूषण बालों की सेहत आजकल तेजी से प्रभावित हो रही है। ज्यादातर लोग कम उम्र में सफेद होते बालों से परेशान हैं। ये पोषण की कमी या फिर प्रदूषण की वजह से हो सकता है। इससे बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं। इसके अलावा ये कोलेजन और जिंक की कमी से भी बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं। ऐसे में सफेद होते बालों के लिए इस तेल का इस्तेमाल करना व्यापक तरीके से काम कर सकता है। ये स्कैल्प को पोषण देने के साथ कोलेजन बूस्ट करने में मददगार है। इसके अलावा ब्लैक ऑयल के कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं कैसे पर उससे पहले जा लेते हैं इसे बनाने का तरीका।
सफेद बालों के लिए ब्लैक ऑयल कैसे बनाएं-How to make Black Oil
सामग्री
सरसों का तेल
कलौंजी
हिना
कॉफी
भृंगराज
आंवला पाउडर
बालों में लगाने का तरीका
अब आपको करना ये है कि एक पैन लें और इसमें सरसों का तेल डालें। थोड़ा गर्म होने दें और इसके बाद इसमें कलौंजी, हिना, भृंगराज और आंवला पाउडर डाल लें। फिर हिना और कॉफी मिला लें। सबको मिलाकर जब ये पकने लगें और इसका रंग काला पड़ जाए तो इस तेल को छान लें। इसे अब नहाने से दो घंटे पहले अपने बालों में लगाएं। थोड़ी देर छोड़ दें और फिर बालों को वॉश कर लें।
सफेद बालों में ब्लैक ऑयल लगाने के फायदे-black oil benefits
अब आपको करना ये है कि इस तेल को हफ्ते में 2 बार लगाएं। ये बालों को काला करने के साथ ये कोलेजन बूस्टर की तरह भी काम करता है। इसके अलावा आंवले का जिंक बालों के पोर्स को खोलता है और फिर बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। इसके अलावा कॉफी बालों की रंगत बदलने में मददगार है। साथ ही भृंगराज स्कैल्प को नरिश करता है और बालों को मजबूती देता है। इससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। इसके अलावा ये बालों को मुलायम बनाने और इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा आपके बाल सॉफ्ट रहते हैं और चमकते हैं। तो इन तमाम फायदे के लिए आपको अपने बालों में ब्लैक ऑयल लगाना चाहिए।
