घर को खुशबूदार रखने के लिए आज के समय में अधिकतर लोग रूम फ्रेशनर का उपयोग करते हैं। हालांकि, इन रूम फ्रेशनर में केमिकल का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण सेहत को नुकसान होने का भी खतरा बना रहता है।
वहीं, आप देसी उपायों से भी कमरे को खुशबूदार रख सकते हैं। इसके लिए तुलसी के पत्तों का उपयोग किया जा सकता है। दरअसल, तुलसी धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इसमें मौजूद नेचुरल खुशबू और एंटी-बैक्टीरियल गुण घर के वातावरण को शुद्ध रखने में भी काफी मददगार होते हैं।
तुलसी और पानी का नेचुरल स्प्रे
तुलसी के पत्तों से आप घर पर ही आसानी से नेचुरल रूम स्प्रे बना सकते हैं। इसके लिए करीब 20-25 ताजे तुलसी के पत्ते लें और उन्हें अच्छे से धो लें। अब एक पैन में दो कप पानी डालकर गर्म करें और उसमें तुलसी के पत्ते डालकर अच्छी तरह उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। इसके बाद पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब इस स्प्रे को कमरे में छिड़क दें। इससे कमरे में ताजगी आ जाएगी।
घर पर बनाएं खुशबूदार पोटली
आप तुलसी के पत्तों से घर पर ही खुशबूदार पोटली भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी के पत्तों को धूप में अच्छी तरह सुखा लें। अब इन्हें हल्का सा मसलकर किसी सूती कपड़े में बांध दें। इस पोटली को अलमारी, बेड के पास या कमरे के किसी कोने में रखा जा सकता है। इससे तुलसी की खुशबू धीरे-धीरे पूरे कमरे में फैलती रहेगी।
तुलसी और कपूर का करें उपयोग
घर को खुशबूदार बनाने के लिए आप तुलसी के पत्तों के साथ कपूर का भी उपयोग कर सकते हैं। इससे कमरे से आने वाली बदबू भी दूर होती है। इसके लिए 8-10 ताजे तुलसी के पत्ते लें और एक छोटी कटोरी में 2-3 कपूर रखें। अब इस कटोरी को कमरे के किसी कोने में रख दें। इससे कमरे में नेचुरल महक फैल जाएगी। इस उपाय से मच्छर भी कमरे में नहीं आते हैं।
