Ayurvedic hair oil: बालों के लिए कुछ तेल बहुत फायदेमंद होते हैं जैसे कि कुछ हर्बल हेयर ऑयल। हर्बल ऑयल बालों को पोषित करने के साथ कई समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं। ये तेल बालों को जड़ों से पोषण प्रदान करते हैं और फिर ब्लड सर्कुलेशन को तेज करते हैं। इससे बालों का टैक्सचर अच्छा होता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। तो आपको अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए करना ये है कि इस तेल को घर पर बनाना है और फिर इसे बालों के लिए इस्तेमाल करना है। तो आइए जानते हैं इस तेल को कैसे बनाएं?
आयुर्वेदिक हेयर ऑयल कैसे तैयार करें-How to make ayurvedic hair oil?
सामग्री
-गुड़हल के फूल
-नीम की पत्तियां
-करी पत्ता
-प्याज
-मेथी दाना
-एलोवेरा
-लौंग
-नारियल तेल

आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने का तरीका-Ayurvedic hair oil for hair growth
आयुर्वेदिक हेयर ऑयल बनाने का सबसे आसान तरीका ये है कि
-नारियल तेल लें और इसमें लौंग, एलोवेरा, गुड़हल के फूल, नीम की पत्तियां, करी पत्ता, प्याज और मेथी दाना डालें।
-सबको अच्छी तरह से पकाकर इस तेल को छाल लें।
-ठंडा होने पर इस तेल को एक बॉटल में डालकर छोड़ दें।
-अब इसे बालों में लगाएं।
-हल्के हाथों से मसाज करें और फिर अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाएं।
आयुर्वेदिक हेयर ऑयल लगाने के फायदे-Ayurvedic hair oil benefits for hair
-आयुर्वेदिक हेयर ऑयल लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है। दरअसल, ये एंटीडैंड्रफ तरीके से काम करता है और बालों में डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मदद करता है।
-इस आयुर्वेदिक तेल को लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है क्योंकि ये कोलेजन को बूस्ट करता है और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा ये सफेद बालों की समस्या को भी कम करने वाला है।
-आयुर्वेदिक हेयर ऑयल लगाने का दूसरा फायदा ये है कि इससे आपके बाल घने और खूबसूरत होते हैं जिससे बालों की वॉल्युम अच्छी होती है।
तो आपको करना ये है कि आप इस आयुर्वेदिक हेयर ऑयल को बनाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाएं। इससे बाल हेल्दी रहते हैं और लंबे समय तक ये जड़ों से सॉफ्ट और सिल्की बने रहते हैं। आगे जानते हैं क्या चेहरे पर Essential oil लगाना चाहिए? स्किन के डॉक्टर से जान लें जवाब