Orange Peel Face Pack: चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने और दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आप घर में संतरे के छिलके से फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं। झाइयां या पिगमेंटेशन को दूर करने में भी इससे मदद मिलेगी। महंगे क्रीम या ट्रीटमेंट करवाने में एक तो पैसा खर्च होता है वहीं कई बार इसके साइड इफैक्ट भी देखने को मिलते हैं।

ऐसे में चेहरे पर जितना संभव हो आपको नेचुरल चीजें लगानी चाहिए। संतरे का छिलका कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है। अक्सर हम घर में संतरा खाने के बाद उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं। इन छिलकों में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स समेत तमाम तरह के गुण होते हैं। जो त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।

संतरे के छिलके का पाउडर कैसे बनाएं?

संतरे के छिलके का पाउडर बनाने के लिए छिलकों को धूप में सूखा लें। जब वो पूरी तरह सूख जाएं तो मिक्सर में बारीक पीस लें। आपका ऑरेंज पील पाउडर बनकर तैयार है।

संतरे का फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
1 चम्मच दही या गुलाब जल
1 चुटकी हल्दी

संतरे का फेस पैक कैसे बनाएं

ऊपर दी गईं सभी चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 15 से 20 मिनट सूखने के बाद हल्के हाथों से चेहरे को स्क्रब करें। फिर इसे नॉर्मल पानी से धो लें। संतरे के इस पैक को नियमित रूप से लगाने से स्किन से डेड सेल्स हटाते हैं, पिगमेंटेशन कम होता है और त्वचा ग्लोइंग होती है।