Aloe vera kesar gel: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग क्या नहीं करते। तरह-तरह के स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और फिर कई प्रकार के फेस क्रीम लगाते हैं। लेकिन, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी है कि सबसे पहले आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे और दूसरा इसमें कोलेजन की मात्रा बनी रहे। ऐसे में दादी नानी की ये होममेड फेस क्रीम आपके काम आ सकती है। आप इसे एक बार बनाकर लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं एलोवेरा केसर स्किन क्रीम कैसे बनाएं और चेहरे पर इसे कब लगाएं।

एलोवेरा केसर क्रीम कैसे बनाएं-How to make aloe vera and saffron gel

-इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले तो आप एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर इसे धो लें।
-इसमें से जेल निकालकर एक डिब्बे में बंद करके रख लें।
-इसमें कुछ केसर की लड़ियां डालें।
-दोनों को मिलाकर एक डिब्बी में डालकर छोड़ दें।
-इसे फ्रीज में रख लें।
-अब रोजाना रात में सोते समय इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएं।
-हल्के हाथों से चेहरे पर उंगलियों को घुमाकर क्रीम से मसाज करें ऐसे कि क्रीम चेहरे में अवशोषित हो जाए।

एलोवेरा केसर क्रीम लगाने के फायदे-Aloevera and saffron gel benefits

ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार

एलोवेरा केसर क्रीम ग्लोइंग स्किन दिलाने में मददगार है। इस क्रीम को लगाने से चेहरे में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है और चेहरे का टैक्सचर अच्छा होता है। एलोवेरा जहां विटामिन ई से भरपूर है तो केसर कोलेजन बूस्टर है। इस प्रकार से ये दोनों मिलकर ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार हैं।

स्किन हाइड्रेटर

केसर और एलोवेरा जेल स्किन हाइड्रेटर की तरह काम करते हैं। दोनों मिलकर स्किन में नमी को लॉक करते हैं जिससे त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी आती है। जैसे कि ड्राई स्किन की समस्या नहीं होती है और स्किन अंदर से खूबसूरत व सुंदर बनी रहती है।

पिग्मेंटेशन कम करने में मददगार

एलोवेरा और केसर क्रीम पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। केसर एक एक्टिवेटर की तरह काम करते हुए त्वचा में पिग्नेंटेशन को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये स्किन सेल्स से गंदगी को डिटॉक्स करने के साथ पिग्मेंटेशन में कमी लाता है जिससे एक साफ और निखरी त्वचा पाने में मदद मिलती है।