Winter Clothing Tips: सर्दियों में खुद को ठंड से बचाने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनते हैं। स्वेटर से लेकर जैकेट, शॉल से लेकर मफलर जैसी चीजें जब खरीदकर लाई जाती हैं तो ये देखने में भी सुंदर लगती हैं और गर्माती भी ज्यादा हैं। लेकिन ठीक से इनका रख-रखाव न करने से इनकी गर्माहट तो कम होती ही है साथ ही में ये देखने में भी पुराने नजर आने लगते हैं। ठंड के कपड़ों की क्वालिटी खराब न हो इसके लिए आपको 5 बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, आइए जानें इसके बारे में।

1- कैसे धोएं ऊनी कपड़े?

ऊनी कपड़ों का फैब्रिक सेंसिटिव होता है। ऐसे में इसे मशीन से धोने से बचें। गर्म कपड़ों को धोने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से इन्हें न धोएं।

2- गर्म कपड़ों को किससे धोएं?

गर्म कपड़ों को धोने के लिए ऐसे डिटर्जेंट या लिक्विड को यूज करें जिसका PH लेवल नॉर्मल हो। जिसमें ब्राइटनर, स्टेन रिमूवल, वाइटनर, ब्लीच जैसी चीजें न हों।

3- ऊनी कपड़ों को कितनी देर धूप में सुखाएं?

अक्सर लोग ऊनी कपड़ों को धोने के बाद पूरा-पूरा दिन धूप में पड़ा रहने देते हैं। इससे वो खराह हो सकते हैं। दिनभर तार पर लटके रहने से उनका साइज और शेप बिगड़ सकता है। इन्हें कभी डायरेक्ट धूप में न सुखाएं।

4- ऊनी कपड़ों पर प्रेस करें या नहीं?

ऊनी कपड़ों को प्रेस करने से बचना चाहिए। इसकी बजाय आप स्टीम कर सकते हैं। अगर आप प्रेस करना चाहते हैं तो कपड़े को हल्का गीला करके ही ऐसा करें।

5- इन बातों का रखें ध्यान

गर्म कपड़ों को हमेशा क्लीन, ड्राई और डार्क प्लेस पर रखना चाहिए। आप चाहें तो इनके साथ नीम के पत्ते या फिनाइल रख सकते हैं। इन्हें सॉफ्ट ब्रश से साफ करके बैग में स्टोर करें।