How To Prevent Pashmina and Kashmiri shawl From Damage: पश्मीना शॉल हो या फिर कश्मीरी शॉल यह अपनी बनावटी और मुलायम फैब्रिक के कारण पूरे विश्व में काफी फेमस है। यह सर्दी के मौसम में गर्माहट देने के साथ-साथ आपकी आउटफिट में भी चार चांद लगाते हैं। इसको महिला और पुरुष दोनों केयर कर सकते हैं।
काफी महंगे होते हैं पश्मीना-कश्मीरी शॉल
वहीं, यह शॉल इतने महंगे होते हैं कि इन्हें देखभाल करना काफी जरूरी होता है। अगर सही से इन शॉल की देखभाल नहीं किया जाए तो जल्दी खराब होने का डर हमेशा बना रहता है। अगर आपके पास भी पश्मीना शॉल हो या फिर कश्मीरी शॉल है तो हम आपके लिए इसको केयर करने और सफाई के समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए हम आपको इस लेख में बताएंगे।
पश्मीना-कश्मीरी शॉल को कैसे साफ करें?
पश्मीना-कश्मीरी शॉल महंगे होने के साथ-साथ इसकी बनावट काफी नाजुक होती है, जिन्हें धोते समय काफी ध्यान देना होता है। इन शॉल को हमेशा हाथ से धोना चाहिए। आप इसको धुलने के लिए डिटर्जेंट बजाए बेबी शैम्पू का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप गुनगुने पानी में बेबी शैम्पू को डालकर घोल तैयार कर सकते है। इसमें शॉल को डुबोकर हल्के हाथ से साफ करें। इसको रगड़ने या मरोड़ने से बचें, क्योंकि इससे शॉल खराब हो सकता है।
सुखाने में बरतें सावधानी
पश्मीना शॉल और कश्मीरी शॉल को धोने के बाद काफी केयरफुल तरीके से इसको सुखाना चाहिए। शॉल को साफ करने के बाद इससे पानी को निकालने के लिए आप इसको हल्के हाथों से दबाएं। इसको सुखाने के लिए पहले आप एक तौलिये को बिछा दें और उसके बाद इसको फैलाएं। पश्मीना शॉल और कश्मीरी शॉल को धूप में नहीं सुखाना चाहिए।
पश्मीना शॉल और कश्मीरी शॉल को कैसे करें स्टोर
पश्मीना शॉल और कश्मीरी शॉल को स्टोर करना काफी चैलेंजिंग काम होता है। इसको स्टोर करने के लिए मुलायम सूती के कपड़े का उपयोग करें। नमी और कीड़ों से इसको बचाने के लिए आप इसमें कपूर या लैवेंडर पाउच का उपयोग कर सकते हैं। आप इसको प्लास्टिक बैग में स्टोर न करें। इसमें स्टोर करने से यह खराब हो सकता है।