Tulsi Plant Care: गर्मी में पौधों की केयर करना काफी मुश्किल भरा होता है। खासकर मई-जून की गर्मी तपने वाली होती है, जिसके कारण इस मौसम में पौधे सूखने लगते हैं। ऐसे में अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा लगा है, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर गर्मी में भी पौधे को हरा-भरा रख सकते हैं।

तुलसी के पौधे में डालें छाछ

दरअसल, मई-जून में कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ती है। ऐसे में तुलसी का पौधा सूखने लगता है। तेज धूप, गर्म हवाएं और पानी की कमी के कारण इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में इसको बचाने के लिए अगर गमले में छाछ, जिसे कई जगहों पर मट्ठा के नाम से भी जाना जाता है, डाल दिया जाए, तो पौधा गर्मी में भी हरा-भरा बना रहता है।

मिट्टी को उपजाऊ बनाता है छाछ

तुलसी पत्ते के पौधे वाले गमले में छाछ को डालने से इसमें जरूरी नमी मिलती है। यह मिट्टी को उपजाऊ भी बनाता है। छाछ में लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो पौधे की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और मिट्टी में नमी को लंबे समय तक बनाए रखने में भी मदद करते हैं।

तुलसी के पौधे में कितना डालें छाछ

अगर आप गमले में तुलसी के पौधे को उगाए हैं, तो छाछ को पानी में 1:2 के अनुपात में मिलाएं और पौधे में डालें। इससे पौधे की जड़ें मजबूत होती हैं और पत्तियों की हरियाली बनी रहती है।

इन चीजों का भी रखें ध्यान

तुलसी के पौधे को धूप से बचाना बहुत जरूरी होता है। इसको सीधे धूप से बचाकर रखें। पौधे को नियमित तौर पर सिंचाई करने से पौधों की ग्रोथ होती है। आप पौधे को शाम और सुबह के समय हल्की धूप में ही रखें।