रोजाना साफ-सफाई होने के बाद घर के कुछ हिस्से छूट ही जाते हैं। इसी वजह से अक्सर घरों में मकड़ी के जाले नजर आने लगते हैं। यूं तो साफ-सफाई नियमित तौर पर होती है लेकिन दिवाली पर हर घर में ऐसा लगता है जैसे सफाई अभियान चल रहा हो। दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
ऐसे में कुछ दिनों बाद ही साफ-सफाई का दौर शुरू हो जाएगा। अगर आप भी मकड़िकों को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं तो आपको यहां बताए तरीके अपनाने चाहिए। इससे न केवल आपको मकड़ियों से छुटकारा मिलेगा बल्कि आपकी दीवार या घर के कोने भी साफ नजर आएंगे।
सबसे पहले करें ये काम
घर की दीवारों से मकड़ियों को हटाने के लिए सबसे पहले ये देख लें कि जाले में कोई मकड़ी है या नहीं। क्योंकि अगर आप जाला तोड़ देंगे तो मकड़ी दूसरी जगह जाला बना लेगी। इसलिए अगर मकड़ी दिखे तो सबसे पहले उसे मारने वाली दवा को स्प्रे करें।
मकड़ी को हटाने के लिए घर में बनाएं स्प्रे
मकड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप घर में नींबू या संतरे या फिर पुदीने के पत्तों से स्प्रे तैयार कर सकते हैं। इनकी गंध मकड़ी को पसंद नहीं होती है। जहां मकड़ी का जाला अक्सर बन जाता है उन जगहों पर आपको समय-समय पर यह स्प्रे छिड़कते रहना चाहिए।
विनेगर या दालचीनी से तैयार करें स्प्रे
मकड़ियों को मारने के लिए आप विनेगर या दालचीनी से भी स्प्रे बना सकते हैं। इन दोनों चीजों की महक बहुत तेज होती है। साथ ही एसिटिक एसिड का गुण होने की वजह से इस स्प्रे से मकड़ियों को मारा जा सकता है।