Keep Money Plant Leaves Green: करीब हर घर में मनी प्लांट का पौधा लगा होता है। इसको लोग सौभाग्य और धन का प्रतीक भी मानते हैं। हालांकि, कई बार मनी प्लांट का पौधा सूखने लगता है या फिर इसका विकास रुक जाता है। अगर सही से केयर नहीं की जाए तो इसकी पत्तियां पीली होकर गिरने लगती हैं। ऐसे में आप कुछ खास घरेलू उपायों को फॉलो कर मनी प्लांट के पौधे को फिर से हरा-भरा कर सकते हैं।

मनी प्लांट को कैसे रखें हरा-भरा

मनी प्लांट के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए सबसे पहले इसे सही जगह पर रखें। दरअसल, मनी प्लांट को सीधी धूप बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इसे हल्की धूप या छांव वाली जगह पर रखना सबसे बेहतर होता है। आप इसे खिड़की के पास भी रख सकते हैं।

सही समय पर दें पानी

मनी प्लांट को हरा-भरा रखने में पानी का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में आप इसमें समय-समय पर पानी डालते रहें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि इसमें पानी जमा न हो जाए। सर्दियों के मौसम में आप हफ्ते में एक से दो बार पानी दे सकते हैं।

समय-समय पर दें खाद

मनी प्लांट को हरा-भरा और तेजी से बढ़ाने के लिए सही खाद देना बेहद जरूरी है। इसमें आप समय-समय पर गोबर की खाद डाल सकते हैं। इसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे तत्व होते हैं, जो पौधे की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। हर 20 से 25 दिन में थोड़ी मात्रा में गोबर की खाद जरूर डालें।

पौधे की कटिंग करें

मनी प्लांट के पौधे को घना बनाने के लिए इसे समय-समय पर कटिंग करते रहें। पुराने और सूखे हिस्सों को काट देने से नए तने निकलते हैं और पौधा घना दिखने लगता है।