Hibiscus tree: गुड़हल का पौधा लगभग हर घर में होता है। लेकिन, सर्दियों में इन पेड़ों की देखरेख करना आसान नहीं होता। ज्यादा ठंड में गुड़हल का पौधा सूखने लगता है और फिर इस पेड़ पर नए फूल नहीं आते। ऐसे में पेड़ की देखभाल के लिए आप इन टिप्स को अपना सकते हैं जो कि सर्दियों में गुड़हल के पौधे को जिंदा रखने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप कुछ किचन हैक्स की मदद से इस पेड़ को जिंदा रख सकते हैं और फिर इनकी ग्रोथ बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा भी कुछ अन्य टिप्स की मदद से भी आप गुड़हल के पेड़ में फूलों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

सर्दियों में गुड़हल की देखभाल कैसे करें- How to keep hibiscus trees alive

सर्दियों में गुड़हल को आसमान के नीचे से हटा लें

सर्दियों में गुड़हल के पौधे को आसमान के नीचे न रखें। दरअसल, ओस की बूंद पड़ने से और ज्यादा ठंड में रहने की वजह से पेड़ तेजी से खराब होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में गुड़हल को घर के अंदर या फिर वहां जहां पौधा सीधा आसमान के नीचे न पड़े वहां रखें। दरअसल, तापमान कम होने के साथ पेड़ों को पाला मार देता है जिससे पेड़ पीले पड़कर सूखने लगते हैं। इसलिए पेड़ को ठंड से बचाएं।

सीधी धूप वाली जगह पर पेड़ों को रखें

गुड़हल के पौधे (How do you revive a hibiscus tree) को ज्यादा धूप की जरूरत होती है। ऐसे में आपको इसे सीधी रोशनी वाली जगह पर रखना चाहिए। इसके अलावा अगर पौधे की सारी पत्तियां गिर जाएं और उसकी शाखाएं अभी भी लचीली हों, तो आपका हिबिस्कस पौधा पूरी तरह से निष्क्रिय हो गया है और आपको इसे सीधे धूप दिखाने की जरूरत है। तो इन पौधों को सीधे धूप में रखें।

आलू का छिलका डालें

आलू और इसके छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद माना जाता है। तो आपको करना ये है कि आलू के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें और फिर पेड़ों में इस पानी को डालें। आप ये भी कर सकते हैं गुड़हल के पौधे में आलू का छिलका और पानी डालकर छोड़ दें। पौधे को धूप में रख दें। आपको पौधे की ग्रोथ और फूल नजर आने लगेंगे। जानते हैं इससे कारगर एंटीडैंड्रफ उपाय कुछ नहीं, सर्दियों में बालों से झड़ती रूसी पर लगाएगा लगाम