Hair Care Tips: आज के समय अधिकतर लोग बालों की समस्या से परेशान हैं। कई लोगों के बाल असमय ही झड़ रहे हैं, तो कुछ के बाल काफी जल्दी सफेद हो रहे हैं। दरअसल, इसके बड़े कारणों में तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और हेयर केयर रूटीन शामिल हैं। हालांकि, कई लोग इसको लेकर काफी परेशान रहते हैं कि बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं। कुछ लोगों का यह भी सवाल होता है कि बालों में तेल कब लगाना बेहतर होता है। ऐसे में हम आपके लिए यहां हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं।

बालों के लिए तेल कितना जरूरी होता है?

बालों की देखभाल के लिए ऑयल लगाना काफी जरूरी होता है। बचपन में जब बच्चा छोटा होता है, तो पेरेंट्स तेलों से उसकी मालिश करते हैं। ऐसे में बालों में तेल लगाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है और आज भी लोग बालों को पोषण देने के लिए तेल का सहारा लेते हैं।

गीले बालों में तेल लगाना चाहिए या नहीं?

गीले बालों में तेल को लगाने से बालों की नमी बनी रहती है और बाल लंबे समय तक मुलायम और हाइड्रेटेड बने रहते हैं। गीले स्कैल्प पर तेल लगाने से वह आसानी से फैल जाता है और बालों की जड़ों तक पहुंचता है। हालांकि, कई बार बाल अधिक गीले रहते हैं, तो इस स्थिति में तेल नहीं लगाना चाहिए। इस स्थिति में बाल काफी कमजोर होते हैं और इसमें तेल लगाने से ये टूटने लगते हैं।

बालों में तेल लगाने का क्या है सही समय?

बालों में तेल लगाने के लिए आप सबसे पहले गीले बालों को तौलिये की मदद से हल्का सुखा लें। इसके बाद अपने हाथों पर नारियल, बादाम या फिर अन्य चीजों के तेल को लें और सही से मिलाएं। अब आप सिर की मालिश करें। इससे बालों को बेहतर पोषण मिलने के साथ-साथ स्कैल्प में ब्लड का फ्लो भी बेहतर होता है। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः वट सावित्री के लिए अभी से ही सेव कर लें ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, खूबसूरती देख हर कोई करेगा आपकी तारीफ