Spider Plant Care: स्पाइडर प्लांट बेहद खूबसूरत इंडोर हाउस प्लांट्स में से एक है। ये न केवल देखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि इनका वास्तु शास्त्र में भी बहुत महत्व होता है। इन्हें लगाना काफी शुभ और लकी माना जाता है। लोग इसे घर के लिविंग रूम, किचन, बालकनी और स्टडी रूम में लगाते हैं। स्पाइडर प्लांट हवा को साफ करता है। इतना ही नहीं यह घर से टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड और जाइलीन को कम करता है। इसे आप हैंगिंग बास्केट में भी लगा सकते हैं। इसे आप ऑफिस में भी लगा सकते हैं। गर्मियों में कई बार ये पौधा सूखने लगता है। ऐसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ आसान तरीके अपनाकर इस प्लांट की केयर करनी चाहिए।

स्पाइडर प्लांट की ऐसे करें केयर

गर्मियों में स्पाइडर प्लांट की केयर के दौरान आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। गर्मियों में स्पाइडर प्लांट की मिट्टी को सूखने न दें। पानी ध्यान से डालें। लेकिन पौधे की जड़ों में पानी का जलभराव न होने दें। ऐसा करने से पौधा खराब होने लगेगा। प्लांट में पानी की कमी या अधिकता हो रही है इस बात का पता आप पत्तियों को देखकर लगा सकते हैं। पत्ती जब भूरे रंग की होने लगें तो आपका प्लांट सूखने वाला है।

स्पाइडर प्लांट में कितना पानी डालें?

स्पाइडर प्लांट में कोशिश करें की RO या बारिश का पानी डालें। बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा पानी न डालें। सीधे नल से पानी न डालें।

स्पाइडर प्लांट में खाद कितनी बार डालें?

स्पाइडर प्लांट में आप महीने में 1 से 2 बार खाद डाल सकते हैं। दानेदार उर्वरक डालेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। उर्वरक निर्देशों को पढ़कर उनका पालन करें। इससे आपको पता चलेगा कि कितनी मिट्टी में कितना खाद डालना चाहिए।