Fertilizer for parijat plants: क्या आपके घर में हरसिंगार का पौधा है तो ये सीजन असल में इन्हीं के फूलों का है। दरअसल, माना जाना है कै कि हरसिंगार में शरद ऋतु के समय फूल आते हैं और पूरा बाग इनसे भर जाता है। लेकिन, हरसिंगार कुछ कारणों से सूखने भी लगता है और कई बार पोषण की कमी या ज्यादा पानी देने से इनमें फूल भी नहीं आते हैं। तो इसी तरह कई कारण हैं जिनकी वजह से हरसिंगार में फूल नहीं आते हैं।

किन कारणों से नहीं आते हरसिंगार में फूल

हरसिंगार में फूल न आने के पीछे असल में दो बड़े कारण होते हैं
-पेड़ में ज्यादा पानी डालना
-दूसरा, खराब मिट्टी और खाद की कमी।

हरसिंगार के पौधे में कौन सी खाद डालनी चाहिए

सरसों की खली

हरसिंगार के पौधे में आप सरसों की खली डाल सकते हैं जो कि इसकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। सरसों की खली बहुत तेजी से काम करती है और इनकी जड़ों को बढ़ावा देने में मददगार है। तो आपको करना ये है कि सरसों की खली को 2 दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। इसे निकालकर धूप में अच्छी तरह से सूखा लें। फिर इसे मिट्टी में मिला लें और पेड़ की ग्रोथ बढ़ाएं।

गोबर की खाद

हरसिंगार के पौधे में आप गोबर की खाद डाल सकते हैं जो कि इसे फिर से हरा-भरा बनाने में मदद कर सकता है। तो आपको करना ये है कि गोबर तोड़कर इसे मिट्टी में मिला लें। शाम को इसे ऐसे ही रखें और शाम को इसमें थोड़ा सा पानी डालें। पेड़ में धूप लगाएं और इन्हें बढ़ने दें।

बची हुई चायपत्ती और सब्जी के छिलके

बची हुई चायपत्ती और सब्जी के छिलके से भी आप खाद बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पेड़ों में जान लाने के साथ फूलों को खिलने में मदद कर सकते हैं। तो चायपत्ती को सब्जी के छिलके साथ मिलाकर धूप में रखें और जब ये धूप में सूख जाए तो इसे पौधों में डालें। बस पौधे में ज्यादा पानी न डालें और इसे बढ़ने दें।