नवरात्रों (Navratri 2024) में मां दुर्गा की पूजा के लिए गुड़हल के फूलों का खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। माना जाता है कि इन फूलों में मां बसती है और इनसे पूजा करने पर वो खुश हो जाती हैं। इसलिए भी लोग अपने घरों में गुड़हल के फूलों को लगाते हैं। पर कई बार गुड़हल के पेड़ फूल देना बंद कर देते हैं। इसकी कई वजह हो सकती है जैसे कि पेड़ों में कीड़े लग जाना, मिट्टी में पोषण की कमी या फिर जड़ों का इतना फैल जाना कि पेड़ों को ऊपर तक पोषण न मिल पाए। इन स्थितियों में गुड़हल के फूलों से जुड़ा ये उपाय कारगर तरीके से काम कर सकता है। तो जानते हैं गुड़हल के पेड़ में ज्यादा फूल लाने के लिए क्या करें।
गुड़हल के पेड़ में ज्यादा फूल लाने के लिए क्या करें-How to increase flowering in hibiscus
गुड़हल के पेड़ में ज्यादा फूल लाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए जैसे कि
- American Society for Horticultural Science के अनुसार गुड़हल की जड़ों की सही कटाई इसकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है।
-तो गुड़हल को जड़ से निकालें और इसकी जड़ों को साफ करके इसकी कटिंग करें ताकि इसका एक मकड़ जाल न तैयार हो।
-इसके बाद मिट्टी तैयार करें और ध्यान रखें कि इसमें गोबर मिलाकर एक अच्छी मिट्टी तैयार करें।
-तब पेड़ लगाएं और हफ्ते में 2 दिन गुड़हल को पानी दें।
गुड़हल के पेड़ में कौन सी खाद डालनी चाहिए-Hibiscus fertilizer for flowering
Plantura Magazine के अनुसार गुड़हल को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम के सही संयोजन की जरूरत होती है। कुछ 7 – 6 – 5 के अनुपात वाला एनपीके फर्टिलाइजर (NPK fertilizer) गुड़हल के पेड़ों के लिए बेस्ट हो सकते हैं। आपको पौधों के लिए जरूरी सूक्ष्म तत्वों सल्फर, बोरान, आयरन, मैंगनीज, मोलिब्डेनम और जिंक की आपूर्ति पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके लिए गोबर में मिलाकर खाद तैयार करें और अपने पौधे में डालें।
गुड़हल के पौधे में डालें ये घर का बना खाद
कॉफी, केले के छिलके या चाय पत्ती मिलाने से आपके हिबिस्कस को हर चीज की अच्छी आपूर्ति मिलेगी। आप एप्सम सॉल्ट जैसे पोटेशियम नमक सर्दियों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इससे एक लिक्विड तैयार करें और फिर पौधों में छिड़काव करें। तो इस तरह से आप अपने घर में ही गुड़हल के पौधे में खाद डालकर इनकी ग्रोथ बढ़ाने के साथ इनमें फूलों को भी बढ़ा सकते हैं।