कोविड के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का चलन बढ़ गया है। घर से काम करना ज्यादातर लोगों को पसंद भी होता है। इससे आप अपना समय बचा पाते हैं, पैसों की बचत कर पाते हैं साथ ही फैमिली के साथ भी ज्यादा समय बिता पाते हैं। यानी वर्क फ्रॉम होम सुविधाजनक होने के साथ-साथ समय और पैसों की बचत में भी योगदान करता है। हालांकि, इन तमाम फायदों के बावजूद घर से काम करने के साथ एक परेशानी ये होती है कि इस दौरान आपका अपने बॉस से कनेक्शन कम हो जाता है।

आसान भाषा में कहें, तो ज्यादातर लोग इस बात से परेशान रहते हैं कि घर से काम करने पर बॉस उनके प्रयासों को पहचानने में विफल हो सकते हैं या उनके काम और उनकी मेहनत की खबर बॉस तक नहीं पहुंच पाएगी, जो उनके फ्यूचर पर खराब असर डाल सकता है।

अगर आपको भी इस तरह कि चिंता परेशान कर रही है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां हम आपको कुछ बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप वर्क फ्रॉम होम करते हुए भी अपने बॉस को इम्प्रेस कर सकते हैं, साथ ही ये टिप्स आपको जल्दी प्रमोशन पाने में भी मदद कर सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

वर्क फ्रॉम होम में बॉस को इम्प्रेस कैसे करें?

  1. इसके लिए बॉस के साथ लगातार संपर्क में रहना सबसे जरूरी है। ऐसे में हर हफ्ते या हफ्ते में दो दिन बॉस के साथ मीटिंग रखें। इस मीटिंग में आप अपने आगे के प्लान के बारे में बता सकते हैं या उन चैलेंज पर चर्चा कर सकते हैं जिनका आप काम करते समय सामना कर रहे हैं। इसके अलावा मीटिंग में अपनी पिछली प्रोग्रेस के बारे में भी जरूर बताएं। ये तरीका यकीनन आपके बॉस के साथ आपके रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  2. मीटिंग के दौरान अपना कैमरा हमेशा ऑन रखें, साथ ही इस दौरान घर पर रहते हुए भी प्रोफेशनल दिखने की कोशिश करें। वीडियो कॉल के दौरान आपको अपने बॉस से नजरें मिलाने का मौका मिलेगा। इससे भी आपके और आपके बॉस के बीच कम्युनिकेशन में सुधार होगा।
  3. अगर आप घर से काम कर रहे हैं और आपको डर है कि आपका बॉस आपके बारे में भूल जाएगा, तो इसे रोकने के लिए काम में इनिशिएटिव लें यानी अपनी टीम में वो व्यक्ति बनें जो हमेशा हर काम को करन में पहल करता हो और किसी भी काम को करने के लिए आगे रहता हो। इससे आप बॉस की नजरों में हमेशा बने रहेंगे।
  4. इन सब से अलग आप जो भी काम करें, उसके बारे में अपने बॉस को समय-समय पर बताते रहें। इससे आपका काम उन तक पहुंचता रहेगा और उन्हें आपके बारे में याद रहेगा।

इस तरह कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप वर्क फ्रॉम होम में भी बॉस के टच में रह सकते हैं और उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं।

इससे अलग अगर आपको काम का स्ट्रेस बहुत अधिक रहता है, तो यहां क्लिक कर पढ़ें- Stress Free Tips: दिमाग को तुरंत शांत करने के लिए क्या करें