National Couple’s Day 2025: फर्स्ट डेट को खास बनाने के लिए कपल्स हर संभव प्रयास करते हैं। इसका सबसे ज्यादा प्रेशर होता है लड़कों के ऊपर। पहली मुलाकात को खास बनाने और लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लड़के तमाम जतन करते हैं। क्योंकि वो कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। इसलिए लड़कों को अपने लुक से लेकर एटीकेट्स और बिहेवियर पर भी ध्यान देना चाहिए। ताकि दोनों को ये पहली मुलाकात सालों याद रहे। आइए जानें इसके बारे में।

ओवर एक्साइटेड न हो

पहली मुलाकात में रिलेक्स रहें। ओवर एक्साइटेड न हो। एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए शांत रहकर समझने की कोशिश करें। क्योंकि अगर आप रिलेक्स रहेंगे तभी अपनी पार्टनर को रिलेक्स महसूस करवा पाएंगे।

पार्टनर को कराएं कंफर्टेबल

पहली मुलाकात में अपनी पार्टनर को कंफर्टेबल महसूस करवाने की कोशिश करें। क्योंकि कई लड़कियां पहली बार मिलने पर बात करने में झिझकती हैं। जिन्होंने कभी डेटिंग न की हो वो बात करने में भी असहज महसूस करती हैं। इसलिए उन्हें फ्रेंडली रखें ताकि वो आपसे बात कर पाएं।

अच्छी बातचीत करें

पहली बार मिलने पर लड़की से Conversation को अच्छा और Interesting रखें। ताकि वो आपके साथ थोड़ा फ्रेक हो पाए। इसके लिए लुक से लेकर स्टाइल के बारे में बात करें। पार्टनर को भी बोलने का पूरा मौका दें।

अल्कोहल का सेवन करके बिल्कुल ना जाएं

पहली डेट पर भूलकर अल्कोहल का सेवन करके बिल्कुल न जाएं। ऐसा करके आप बात को बिगाड़ सकते हैं। ये आपकी सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। आप भले की कितनी कोशिश कर लें आपकी हालत उसको समझ आ जाएगी।

पार्टनर को कॉम्लीमेंट देना न भूलें

डेट पर आप पार्टनर को कॉम्लीमेंट देना न भूलें। उसके लिए सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं। पहनावें पर ध्यान दें। डेट की प्लानिंग कुछ हटके आप कर सकते हैं। तय टाइम पर पहुंचे और कोई रोमांटिक जगह मिलने के लिए चुनें।