How to Identify Pure Rose Water: गुलाब जल का उपयोग त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। यह एक ऐसा नेचुरल प्रोडक्ट है, जो स्किन को नरम बनाता है और ताजगी देता है। हालांकि, आज के इस मिलावटी के दौर में मार्केट में कई ऐसे भी गुलाब जल मिल रहे हैं, जिसमें सिर्फ केमिकल के अलावा कुछ नहीं होता है।
नकली गुलाब जल स्किन के लिए खतरनाक
वहीं, नकली गुलाब गुलाब जल का उपयोग बड़े पैमाने पर लोग कर रहे हैं, जो आपकी त्वचा के लिए खतरनाक हो सकता है। इसमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स त्वचा को काला कर सकता है। अगर आप भी इस खतरनाक केमिकल्स का उपयोग कर रहे हैं तो इससे एलर्जी होने का खतरा हो सकता है। ऐसे में इस लेख में हम आपको असली और नकली गुलाब जल के उपयोग के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से असली गुलाब जल की पहचान कर पाएंगे।
स्किन को नुकसान पहुंचाता है नकली गुलाब जल
- नकली गुलाब जल के उपयोग से आपका स्किन काला हो सकता है और इस पर रैशेज आ सकते हैं।
- केमिकल वाला गुलाब जल लगाने से स्किन पर खुजली और जलन जैसी समस्या हो सकती है।
- यह स्किन के लिए काफी खतरनाक होता है। इसके उपयोग से त्वचा पर मुंहासे और इंफेक्शन होने का भी खतरा रहता है।
- यह त्वचा को रुखा करता है, जिससे जलन भी होने लगता है।
असली और नकली गुलाब जल की पहचान कैसे करें?
रंग और खुशबू से करें असली गुलाब जल की पहचान
आप असली गुलाब जल की पहचान इसके रंग और खुशबू को देखकर भी कर सकते हैं। असली गुलाब जल का रंग साफ पानी जैसा होता है और इसकी खुशबू हल्की और नेचुरल जैसी होती है। वहीं, नकली गुलाब जल हल्का गुलाबी और गाढ़े रंग का होता है। इसकी खुशबू बनावटी होती है।
पानी टेस्ट से करें पहचान
असली गुलाब की पहचान आप पानी टेस्ट से भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक गिलास पानी लें अब आप इसमें गुलाब जल के कुछ बूंद को डाल दें। अगर गुलाब जल पानी में घुल जाता है और रंग नहीं बदलता है तो यह असली है। वहीं, गुलाब जल अगर पानी में डालने से पानी का रंग गुलाबी या फिर किसी और कलर का हो जाता है या फिर यह नीचे बैठ जाता है तो यह नकली है। आगे पढ़िएः सुबह के नाश्ते में बेसन से बनाएं टेस्टी चीला, इस तरह से सिर्फ कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार