Coconut with more water: नारियल की जरूरत हर जगह होती है। त्योहारों में तो इसकी मांग और बढ़ जाती है खासकर कि पूजा में। चाहे बात नारियल पानी पानी की हो या पूजा में पानी वाला नारियल रखने की, नारियल का अच्छा और पानी से भरा होना जरूरी है। ऐसी स्थिति में नारियल खरीदते समय आपको थोड़ा स्मार्ट बनकर इसे खरीदना चाहिए क्योंकि नारियल खरीदते समय की गई गलती घर जाने पर हल्ला मचा सकती है। पर बहुत से लोगों को मालूम नहीं होता कि कैसे पता चलेगा कि नारियल के अंदर पानी है या नहीं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
पानी वाले नारियल की पहचान कैसे करें-How to identify coconut with more water?
पहले नारियल की आंखों को देखें
पानी वाले नारियल की पहचान का सबसे आसान तरीका ये है कि आप नारियल की आंखों को देखें। नारियल के ऊपरी हिस्से में जो तीन आंखें होती हैं उन्हें गौर से देखें। अगर से गड्ढे सूखे और स्वस्थ दिखाई देते हैं तो नारियल अच्छा है और इसमें पानी की भी अच्छी मात्रा होगी। लेकिन, अगर यहां आपको नमी जैसा महसूस हो या कुछ सफेद-सफेद सा नजर आए तो सतर्क हो जाएं क्योंकि ये नारियल खराब हो सकता है।
साइज देखें और सूंघकर चेक करें
नारियल की साइज और इसका रंग काफी कुछ बताता है। कभी भी आप मीडियम साइज वाले नारियल को खरीदें। बहुत बड़ा साइज का नारियल या फिर बहुत छोटे साइज वाले नारियल को खरीदने से बचें। क्योंकि इन दोनों ही स्थिति में नारियल में पानी कम हो सकता है। इसके अलावा आपको नारियल से मीठी खुशबू की जगह अजीब सी खुशबू आ रही हो तो भी इसे लेने से बचें।
नारियल हिलाकर देखें
पानी वाले नारियल को खरीदने से पहले इसे हिलाकर जरूर देख लें। अगर नारियल में से आवाज आए तो इसमें पानी कम है और अगर ये भारी, फ्रेश नजर आ रहा है और आवाज नहीं आ रही है तो इसमें पानी खूब होगा। क्योंकि पानी से भरे नारियल से आवाज नहीं आती और कम पानी वाले नारियल से आवाज आती है।
इसके अलावा ध्यान दें कि नारियल बिलकुल स्वस्थ होना चाहिए। अगर ये आपको पुराना लग रहा है तो इसे खरीदने से पहले बचें। साथ ही जब भी नारियल खरीदने जाएं इन तमाम बातों का ख्याल रखें।