सर्दियों में अगर आप कुछ पेड़-पौधों को घर में लगा लें तो आपको फूलों की कमी नहीं होगी। जैसे सदाबहार के फूल (sadabahar flower plant)। सदाबहार के फूलों की खास बात ये है कि ये फूल आपको पूरे साल मिला जाएंगे और एक बार इसे आपने अपने घर में लगा लिया तो ये सालों साल चलते हैं। लेकिन, सवाल ये है कि सदाबहार का पौधा कैसे लगाएं (how to grow sadabahar plant from cutting), फिर इस फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें और फिर इसे लंबे समय तक कैसे बनाए रखें। जानें सदाबहार के बारे में ये तमाम चीजें विस्तार से।

क्या सदाबहार कटिंग से बढ़ सकता है-How to grow sadabahar plant from cutting

सदाबहार के पेड़ को आप कटिंग की मदद से आसानी से बढ़ा सकते हैं। आपको करना ये है कि सदाबहार के पौधे की समय-समय पर कटिंग करनी है। आपको इसकी प्लकिंग करनी है ताकि ये बढ़ता जाए। जैसे-जैसे आप ये काम करेंगे पेड़ को और फैलने और फूलने का मौका मिलेगा और इसकी ग्रोथ अच्छी होगी। इसके अलावा आप कटिंग के जरिए सदाबहार का पेड़ भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है कि एक तना काट लें उन्हें 7 से 10 दिनों के लिए छोटे जार या पानी के गिलास में रखें। आपको रोजाना पानी बदलना होगा जिससे इनकी ग्रोथ बढ़ेगी और फिर इसे मिट्टी में लगा लें।

गमलों में सदाबहार कैसे लगाएं-How to grow sadabahar plant

गमले में सदाबहार का पौधा लगाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको करना ये है कि गमले की मिट्टी तैयार करें और फिर इसमें सदाबहार का पौधा लगा लें। मिट्टी को हल्का रखें और इसमें कोकोपीट और वर्मीकंपोस्ट डाल लें। इसमें ऊपर से हल्का-हल्का पानी डालें और नमी बनाए रखें। फिर 15 दिन बाद इसमें फिर वर्मीकंपोस्ट डालें और पौधे को अच्छी तरह से लगा लें।

सदाबहार के पौधे की देखभाल-How to take care of sadabahar plant

-सबसे पहले सदाबहार के पौधे को ज्यादा पानी न दें बस मिट्टी में नमी बनाए रखें।
-इसके बाद पौधे को 6-7 घंटे धूप मिले इस तरह से रखें।
-फिर आपको करना ये है कि पौधे में हर कुछ दिनों पर खाद जरूर डालें ताकि इसकी ग्रोथ होती रहे।
-हर 1 महीने पर पौधे की गुड़ाई जरूर करें इससे पौधे में जान रहती है।

तो इस प्रकार से आप सदाबहार का पौधा लगा सकते हैं और इसकी ग्रोथ बनाए रख सकते हैं। रोज के पौधों में तुलसी के पौधे का भी नाम आता है जो सर्दियों में अक्सर सूखने लगते हैं, तो आइए जानते हैं तुलसी सूखने लगे तो क्या करें