Money plant in water bottle: मनी प्लांट (Money Plant) हर किसी के घर और ऑफिस डेस्क की शोभा बढ़ा सकता है। इस पौधे की खास बात ये है कि ये तेजी से बड़ा होता है और इसकी ग्रोथ अच्छी हो तो इससे आप अपना घर खूबसूरती से सजा सकते हैं। लेकिन, सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि इसकी अच्छी ग्रोथ कैसे करें। ऐसे में इसे लगाने से लेकर इसकी केयर तक कई चीजों का ख्याल रखना जरूरी है। तो आज सबसे बेसिक चीज के बारे में जानते हैं कि मनी प्लांट को बोतल में कैसे लगाएं (how to grow money plant in water faster), इसका सही तरीका क्या है।
मनी प्लांट को बोतल में लगाने का सही तरीका-How to grow money plant in water bottle in 7 days
मनी प्लांट को बोतल में लगाने का सही तरीका अगर आप समझ जाएं तो ये काम आसानी से हो सकता है। जिसमें सबसे पहली समझना ये है कि मनी को प्लांट की कटिंग कहां से करें और इसे कैसे लगाएं।
जानें मनी प्लांट की कटिंग का सही तरीका
मनी प्लांट की कटिंग सही होगी तभी आप इसे सही तरीके से लगा पाएंगे। तो आपको करना ये है कि मनी प्लांट में जहां से आपको सफेद-सफेद जड़ जैसा नजर आ रहा हो उसके नीचे जहां प्लांट जुड़ रहा हो वहां से कंटिंग करें। कटिंग करने के बाद नीचे की पत्तियों को काटकर हटा दें।
मनी प्लांट को बोतल में कैसे डालते हैं
मनी प्लांट को बोतल में रखने का सही तरीका ये है कि
-पहले बोतल को साफ करके इसमें फिल्टर किया हुआ या आरओ (RO Water) भर लें।
-अब इसमें प्लांट को डालें ऐसे कि सफेद वाले जड़ पानी के अंदर ज्यादा से ज्यादा हों।
-अब इसे रख दें।
-आप देखेंगे कि 3 दिन बाद ही सफेद वाली जड़ बढ़ेगी और ऊपर एन नए पत्ते के आने की शुरुआत होगी।
-हर 7 से 10 दिन पर पानी बदल दें।
अच्छी ग्रोथ के लिए डालें Aqua Plant Food
मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप इसमें पानी वाले पौधों के लिए खास फूड (Money plant in water bottle fertilizer) डाल सकते हैं। ये फूड आपको ऑनलाइन भी मिल जएगा। इस प्रकार से आप मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।