गेंदे के फूल: सर्दियों यानी फूलों को मौसम लेकिन, इसके लिए आपको इन फूलों की पौध पहले से तैयार करनी होगी। ऐसे में जब बात गेंदे के फूलों की आती है तो शरद यानी यही मौसम है इन पेड़ों को लगाने का। पर बहुत से लोगों को इन पेड़ों को लगाने का सही तरीका नहीं मालूम होता। इसके अलावा देखभाल की कमी से भी पौधों को नुकसान होता है और फूल आना बंद कर देते हैं। कई बार पेड़ सूख भी जाते हैं। ऐसे में जानते हैं गेंदे का फूल कब लगाएं।

बीज से गेंदे का फूल कैसे उगाएं-How to grow marigold flower from seeds

बीज से गेंदे का फूल लगाना बहुत आसान है बस आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा। जैसे कि
-सबसे पहले आपको गेंदा लगाने के लिए बिलकुल हल्की मिट्टी तैयार करनी होगी जिसमें न के बराबर नमी हो।
-आप बीज को कोको पीट में भी लगा सकते हैं।
-इसके बाद आपको करना ये है कि गेंदे के बीज को मिट्टी में लगा लें।
-फिर आपको करना ये है कि हल्के-हल्के पानी का छिड़काव करना है।
-15 से 20 दिन में आपके पौधे नजर आने लगेंगे।

इसके बाद आपको हर पौधे की अलग-अलग गमले में रोपाई करनी है और फिर इसकी देखभाल करनी है। एक गमले में 2 से ज्यादा पौधे न लगाएं।

गेंदा फूल में कौन सा खाद डालना चाहिए

गेंदे के फूल की ग्रोथ बढ़ाने के लिए इसमें NPK डालें। आपको करना ये है कि एमपीके को किसी कागज में डालकर गमले के कोने में डाल लें। सीधे तौर पर जड़ों में खाद न डालें क्योंकि इससे पौधे के जलने का भी डर होता है।

गेंदे के फूल में Plucking है जरूरी

गेंदा का पेड़ जब बढ़ रहा हो तो इसे ऊपर से तोड़ते रहें जिससे इनकी ग्रोथ तेजी से होती है। इसके अलावा इसे धूप दिखाते हैं जिससे फूल अच्छे होते हैं। इसके अलावा पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचें, इससे फूलों का नुकसान होता है। तो इस प्रकार से इस मौसम में ही गेंदे का फूल लगा लें ताकि सर्दियों में फूलों की कमी न हो।