How to Grow Marigold Flowers at Home: गेंदे के फूल को मंदिरों में भगवान को चढ़ाने के साथ-साथ इसको घर की सजावट के लिए भी उपयोग किया जाता है। खासकर शादी में गेंदे की फूल से घरों को खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। क्या आपको पता है कि गेंदे के पौधे को घर पर ही उगाया जा सकता है। जी हां, गेंदे के पौधे को आप अपने घर की बालकनी या फिर छत पर ही इसको आसानी से उगा सकते हैं।
घर पर कैसे उगाएं गेंदे के फूल का पौधा
गेंदे के फूल के पौधे को आसानी से घर पर लगाया जा सकता है। अगर आप भी इसको अपने घर पर ही उगाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ आसान हैक्स लेकर आए हैं, जिसको फॉलो कर आप आसानी से गेंदे के फूल को उगा सकते हैं।
इस तरह करें मिट्टी तैयार
गेंदे के फूल के पौधे को गमले में उगाने के लिए आप सबसे पहले सही गमले का चयन करें। आप कम से कम 10 से 15 इंच के गमले का चयन कर सकते हैं। हालांकि, गमले का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें से पानी निकलने के लिए एक बेहतर छेद हो। इसके बाद आप इसमें डालने के लिए मिट्टी को तैयार करें। आप मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी-कम्पोस्ट भी डाल सकते हैं।
बीज की जगह चुने पौधा
घर पर गेंदे के फूल का पौधा लगाने के लिए आप बीज के जगह पर पौधे को सीधे किसी नर्सरी से ला सकते हैं। हालांकि, इसके पौधे को लगाते समय ध्यान दें कि यह किसी भी तरह से टूटे नहीं। अगर पौधा टूटेगा तो इसको उगने में काफी समय लग सकता है।
पानी और धूप का रखें ख्याल
गेंदे के फूल को समय-समय पर पानी देना जरूरी होता है। इसके पौधे को पानी की अधिक जरूरत नहीं होती है। इस लिए पानी डालते समय सिर्फ मिट्टी को ही भिंगोए। वहीं, इसके पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है। ऐसे में सुनिश्चित करें कि पौधे को प्रतिदिन 6-7 घंटे धूप मिल सके। इस आसान टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने घर गमले में गेंदे के फूल का पौधा लगा सकते हैं।