Grow Lemon Plant at Home: नींबू का उपयोग करीब-करीब हर भारतीय किचन में किया जाता है। यह खाने के स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही-साथ हेल्थ के लिए भी काफी बेहतर होता है। यही कारण है कि लोग नींबू को खाने में तरह-तरह से उपयोग करते हैं। वैसे तो अधिकतर लोग इसको मार्केट से खरीदकर लाते हैं, लेकिन आप इसके पौधे को घर पर ही आसानी से उगा सकते हैं। इसका पौधा घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है।

घर में कैसे उगाएं नींबू का पौधा?

सही गमले का करें चयन

नींबू को आप गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए आप 18-20 इंच वाले गहरे गमले का चयन कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद आप इसमें मिट्टी डालें। मिट्टी में आप रेत, गोबर की खाद और बगीचे की मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाएं। इससे पौधे को पोषण सही से मिल जाता है।

पौधा लगाएं या बीज?

आप नींबू के पौधे को बीज से भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो नर्सरी से सीधे पौधा खरीदकर लगा सकते हैं। अगर आप नर्सरी से पौधा लाते हैं, तो यह काफी जल्दी फल देना शुरू कर देगा।

पानी का रखें ध्यान

नींबू के पौधे को धूप काफी पसंद होती है। ऐसे में आप गमले को बालकनी और छत दोनों जगह रख सकते हैं। इसमें पानी भी समय-समय पर देते रहें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि गमले में पानी न जमा हो। पानी जमा होने के कारण पौधा खराब भी हो सकता है।

मानसून में कैसे करें कुत्तों की केयर? इस तरह डॉग्स बने रहेंगे हेल्दी और एक्टिव

इन बातों का रखें ध्यान

  • नींबू के पौधे में समय-समय पर जैविक खाद भी डालते रहें।
  • आप पौधे की कटाई-छंटाई भी समय-समय पर कर सकते हैं। इससे नई टहनियां निकलती हैं, जिससे फूल-फल अधिक आते हैं।
  • कई बार पत्तियों के पीले होने या पत्तियां झड़ने जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में आप नीम के तेल को पत्तियों पर स्प्रे कर सकते हैं।

बारिश में फ्रिज को कैसे करें क्लीन? इन 3 टिप्स से पीले दाग भी आसानी से होंगे साफ